जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के चवनरी थाना गंदो तहसील गंदोह (भलेसा) जिला डोडा निवासी मो. हुसैन (37) सशस्त्र सीमा बल की 66वीं वाहिनी में कोल्हुई थाना क्षेत्र में स्थित जोगियाबारी बीओपी पर हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। बताया गया कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे वह अन्य जवानों के साथ बटईडीहा के ककरहवा घाट पर गश्त कर रहे थे।
इसी दौरान कुछ लोग साइकिल पर लादकर डीजल और पेट्रोल की तस्करी करते हुए नजर आए। अभी जवान मौके पर पहुंचते तबतक तस्कर सामान और साइकिल वहीं छोड़कर भागने लगे। जवानों ने उन्हें दौड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान टीम में शामिल जवान मोहम्मद हुसैन का पांव फिसल गया और वह बगल से होकर बह रही डंडा नदी में जा गिरे।जवानों ने उन्हें पानी से बाहर निकालकर नौतनवां कस्बे के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यहां से जवान का शव दोमुहान घाट स्थित कैंप पर लाया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यह एक दु:खद घटना है। घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम यह जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।