सांप काटने के तुरंत बाद करें ये उपाय, नहीं तो हो सकती है मौत, यहां 10 लोगों की जान गई
खेत से घर तक हर जगह बना लेते हैं ठिकाना, जानलेवा हो सकती है जरा सी असावधानी

महराजगंज. बरसात और उमस भरी मिली-जुली गर्मी का मौसम सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक होता है। ऐसे मौसम में होने वाली खतरनाक बीमारियों से खतरा तो होता है साथ ही यह मौसम विषैले सांपों से बचने से भी बचकर रहने का होता है। विषैले सांपों की बात करें तो एक महीने के भीतर 23 सांप काटने का मामला सामने आया है। जिसमें 10 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
बतादें कि गर्मी और उमस के बाद बारिश की शुरूआत में भी सांप काटने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। शहरों की अपेक्षा गांवों के लोग सर्पदंश का शिकार अधिक हो रहे हैं। सपेरा जगधर प्रसाद का कहना है कि सांप अपनी बिल से बाहर निकलता है तो वह इंसान से डरता है। इस वजह से वह घर के किसी कोने में दुबका रहता है। इसलिए मेरा सलाह है कि अंधरे में अगर आप जा रहे हैं तो साथस में टार्च साथ रखें। सपेरा जगधर प्रसाद कहते हैं कि अगर बिस्तर से उठना हो तो पहले नीचे रोशनी से देख लें। जिस कमरे में सामान ज्यादा हो वहां आने जाने के दौरान सतकर्ता बरतें। ताकि सर्पदंश से बचा जा सके।
वहीं पत्रिका संवाददाता ने जब जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर आरबी राम से सर्पदंश की घटनाओं में सुरक्षा को लेकर बात किया तो उन्होने कुछ आवश्यक सुक्षाव दिये। जो इस प्रकार है।
1- जहां सर्प ने डसा है वहां से ऊपर तीन अलग- अलग स्थानों पर रस्सी से बांध दें।
2- व्यक्ति को सांप काटने पर उसे सीधा लेटा दें
3- नई ब्लेड से जहां सर्प ने डसा है, वहीं एक चीरा लगा दें।
4- मरीज को शांत रखने की कोशिश करें। मरीज जितना उत्तेजित रहेगा उसका रक्तचाप भी उसी गति से बढ़ेगा।
5- ये ध्यान दें कि सांप काटने पर मरीज की नींद न आने दें।
6- जितनी जल्दी हो सके अस्पताल में दाखिल करायें।
7- झाड़-फूंक के चक्कर में बिल्कुल न पड़ें।
अब पाइए अपने शहर ( Mahrajganj News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज