महाराजगंज

सवालों के घेरे में यूपी पुलिस, गैंगरेप के मामले में छेड़खानी का दर्ज किया केस

नाबालिग छात्रा का कहना है कि उसके चार लोगों ने रेप किया जबकि पुलिस कहती है केवल छेड़खानी हुई ।

महाराजगंजOct 08, 2017 / 01:31 pm

Akhilesh Tripathi

यूपी पुलिस

महाराजगंज. यूपी पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। जिले की पुलिस पर रेप के मामले को छेड़खानी बताकर केस को कमजोर करने का आरोप लगा है। मामला पनियारा थाना क्षेत्र का है। नाबालिग छात्रा का कहना है कि उसके चार लोगों ने रेप किया जबकि पुलिस कहती है केवल छेड़खानी हुई ।
 

घटना कुछ दिन पहले की है। पनियारा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा को चार मनबढ़ रास्ते से उठा ले गए और कुछ दूर ले जाकर खेत में उसके साथ गैंगरेप किया। लड़की की हालत खराब हो गई तो दरिंदे उसे छोड़कर भाग गए। लड़की किसी तरह घर पहुंची और घरवालों को पूरा वाकया सुनाया। घटना सुनकर हतप्रभ परिजनों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पीड़िता के घर पहुंची पुलिस सारा वाकया सुनकर यह कहकर वापस चली गई कि उनके पास महिला पुलिस नहीं है लिहाजा वे लड़की को लेकर थाने आएं।

दूसरे दिन पीड़ित लड़की को परिजन थाने लेकर गए। परिजनो का आरोप है कि पुलिस तीन दिन तक उन्हें घूमाती रही। इस दुरान चारों आरोपियों को गिरफ्तार भी की लेकिन इनमें से एक को छोड़ बाकी तीन को छोड़ दिया गया, पुलिस ने जिसे पकड़े रखा गया उसका भी चालान छेड़खानी में किया गया। लड़की के पिता का आरोप है कि उसके निरक्षर होने के नाते पुलिस ने अपनी मर्जी की तहरीर पर दस्तखत करवाया।
 

 

पनियरा पुलिस के इस कारनामे से क्षुब्ध लड़की के परिवार वाले शनिवार को उसे लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां लड़की ने पूरी आप बीती सुनाई। एसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
 

 

वहीं पनियरा के एसओ ओपी चौहान ने कहा है कि मामला रेप का नहीं सिर्फ छेड़खानी का है।इसमे दोषी पाए गए एक युवक को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल परीक्षण क्यों नही कराया इसका पुलिस के पास कोई जवाब नही था।

Home / Mahrajganj / सवालों के घेरे में यूपी पुलिस, गैंगरेप के मामले में छेड़खानी का दर्ज किया केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.