scriptConstable Dilip Jangle of Telikheda sub jail of Ambedkarnagar mahu | 500 के नोटों की गड्डी लहराते हवलदार का वायरल हुआ वीडियो | Patrika News

500 के नोटों की गड्डी लहराते हवलदार का वायरल हुआ वीडियो

locationमहूPublished: Aug 26, 2023 12:22:49 pm

Submitted by:

deepak deewan

पुलिस पर रिश्वतखोरी के आरोप लगातार लगते रहते हैं। पुलिसकर्मियों को कई बार रिश्वत लेते धर दबोचा भी गया है। ऐसे कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। एमपी के डॉ. आंबेडकर नगर महू में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक हवलदार नोटों की गड्डी लहरा रहा है।

police.png
हवलदार नोटों की गड्डी लहरा रहा है।

पुलिस पर रिश्वतखोरी के आरोप लगातार लगते रहते हैं। पुलिसकर्मियों को कई बार रिश्वत लेते धर दबोचा भी गया है। ऐसे कई वीडियो भी वायरल हुए हैं। एमपी के डॉ. आंबेडकर नगर महू में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक हवलदार नोटों की गड्डी लहरा रहा है। एक युवक से 500 के नोटों की गड्डी लेकर लहराते हुए इस हवलदार का वीडियो वायरल हो गया। इस पर सेंट्रल जेल अधीक्षक ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये रुपए रिश्वत के हैं या नहीं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.