7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dalit Girl Murder in Mainpuri: करहल में वोटिंग के बीच दलित लड़की की हत्या, बिलखती मां ने सपा पर लगाए आरोप, डिप्टी सीएम ने दिया बयान  

Dalit Girl Murder in Mainpuri: उत्तर प्रदेश में वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की का शव मिला। युवती की मां ने हत्या का इल्जाम समाजवादी पार्टी पर लगाया है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

2 min read
Google source verification
Dalit Girl Murder in Mainpuri

Dalit Girl Murder in Mainpuri

Dalit Girl Murder in Mainpuri: उत्तर प्रदेश में वोटिंग के दौरान एकड़ दलित लड़की का शव बरामद हुआ। शव को एक बोरी में भरकर फेक दिया दिया गया था। युवती के हत्या का आरोप गांव के ही दो लड़को पर लगा है। पुलिस ने दोनों लड़कों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

Dalit Girl Murder in Mainpuri: क्या है पूरा मामला ? 

लड़की के पिता ने बताया कि तीन दिन पहले प्रशांत जो अखबार बांटता है उसने कहा कि सपा को वोट देना। वो घर आया और सपा का समर्थन करने को कहा। मेरी बेटी ने कहा कि हम तो फूल (भाजपा) को वोट देंगे। इसी बात पर वो मेरी बेटी को उठा ले गए। 

लड़की की मां ने क्या कहा ? 

मृतक लड़की की मां ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को उठा ले गए। मेरी बेटी की हालत काफी खराब थी। उन्होंने कहा कि केवल इतनी सी बात थी कि चुनाव में वोट किसे देंगे। मृतक की मां ने कहा कि हमारी बेटी ने सपा नेताओं से कहा था, हम किसी से डरते नहीं। हम कमल में वोट देंगे और किसी को नहीं देंगे। इस पर आरोपियों ने धमकी दी कि तुम दुरगिया हो, चौरगिया बना देंगे। कल वोट डाल के देख लेना। पीड़ित मां ने कहा कि हमारी बेटी को मारकर फेंक दिया गया।

पुलिस ने क्या कहा ? 

मैनपुरी एसपी  कहा, “आज सुबह करहल की 23 वर्षीय युवती का शव मिला। उसके पिता की ओर से दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इनमें से एक हैं प्रशांत यादव और दूसरे हैं मोहन कठेरिया।  इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके माता-पिता ने बयान दिया है कि उनकी बेटी को बीजेपी को वोट देने से रोकने के लिए उसकी हत्या की गई है।आगे की जांच चल रही है।” 

करहल में ये प्रत्याशी 

मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव और भाजपा से उनके फूफा अनुजेश यादव चुनावी मैदान में है। बसपा से डॉ. अवनीश कुमार शाक्य चुनावी मैदान में हैं। 

यह भी पढ़ें: UP By Election 2024 Live Updates: तेज प्रताप यादव ने मंदिर में मत्था टेका, भाजपा पर लगाए दोहरे व्यवहार के आरोप 

लड़की के पिता लगाते हैं ठेला 

लड़की के पिता सब्जी का ठेला लगते हैं। हत्या का आरोपी प्रशांत पेपर बांटने का काम करता था। हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। बताया जा रहा है कि  दोनों आरपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई चल रही है। 

ब्रजेश पाठक ने लगाए आरोप

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा "हमने भी कई बार चुनाव आयोग से शिकायत की है कि समाजवादी पार्टी के गुंडे ग्रामीण मतदाताओं को सता रहे हैं कि अगर सपा को वोट नहीं दिया तो गोली मार देंगे। करहल में उन्होंने दलित बेटी की हत्या करके दिखा दिया। समाजवादी पार्टी को प्रदेश की जनता मुंह तोड़ जवाब देगा।"

केशव प्रसाद मौर्य ने किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही है। करहल में दलित बेटी की निर्मम हत्या ने सपा के गुंडाराज और काले कारनामों को बेनकाब कर दिया है। फर्जी मतदान, बाहरी अराजक तत्वों की तैनाती और निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप सपा की ‘लूटतंत्र की राजनीति’ का हिस्सा हैं।