मैनपुरी उपचुनाव को लेकर डिंपल यादव ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव हैं। बीते पांच दिन में डिंपल यादव ने पांच पोस्ट किए हैं। इनका हमने पोस्टमार्टम किया है। डिंपल के यह ट्वीट जनसभा और रैलियों के है। इन पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आए हैं। इन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
डिंपल के एक फैन का कहना है कि 'ये गढ़ है मुलायम का दुनिया को दिखा देना, ऐ मैनपुरी वालो डिंपल को जिता देना।' वहीं मुलायम सिंह को याद करते हुए एक फैन ने लिखा कि 'नेताजी ने मैनपुरी को सब कुछ दिया है।' डिंपल के कमेंट सेक्शन में एक युवक सीएम योगी से नाराज दिखे। इनका कहना है जनसभा के लिए स्कूल को बंद न किया जाए।
डिंपल यादव के फैन्स की कमी नहीं है। फैंस डिंपल के लिए दुबई में रहकर मैनपुरी वालों से वोट मांग रहे हैं। वहीं सपा को सपोर्ट करते हुए एक फैंस का कहना है, समाजवादी को वोट दें और बीजेपी को जवाब। मैनपुरी को लेकर एक युवा ने लिखा कि नेताजी का कुछ सपना रह गया है अधूरा जिसको डिंपल यादव करेंगी पूरा।
डिंपल ने एक पोस्ट किया कि किशनी की जनता का स्नेह और आशीर्वाद सदा हमारे साथ है। इसी पर ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन आना शुरू गए। डिंपल के एक फैन ने जीत की अग्रिम बधाई संस्कृत में दी। वहीं दूसरे फैन ने उर्दू में लिखा कि मैनपुरी आपकी है और वहां की रहनुमा भी आप ही होंगी इंशाअल्लाह। डिंपल के पोस्ट पर लोगों ने अपने दिल की बात भी कही।
वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने डिंपल यादव के पोस्ट पर तंज भी कसा। सपा से नाराजगी वयक्त करते हुए एक यूजर का कहना है, स्नेह तो तब मिलेगा जब आप चुनाव हार जाएंगी। गुलशन त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूजर ने डिंपल के परिवार की एकता पर सवाल उठाए। वहीं दूसरे का कहना है भाभीजी ये भारत देश की जनता कब क्या करेगी किसी को भी समझ में नहीं आएगा।
डिंपल की मांग में सिंदूर नहीं दिखने पर एक यूजर सिंदूर लगाने की सलाह दे रहा है। वहीं एक यूजर का कहना है नेताजी जी के नाम पर सिम्पैथी हासिल कर क्या डिंपल चुवाव जीत पाएंगी? दूसरे यूजर का कहना है, मै भी यादव तू भी यादव इसमें जनता किधर और साथ ही हँसता हुआ इमोजी सेंड करता है।
यादव समाज को टारगेट करते हुए एक यूजर का कहना है, मतदान के दिन अगर यादव समाज झंडा लेकर खड़ा न हुआ तो आपकी हार पक्की है। वहीं दूसरे यूजर का कहना है सबकी बार भाजपा सरकार। ट्विटर यूजर प्रेम शर्मा का कहना है मरे हुए लोग पर भी लोग वोट मांग रहे हैं। आपको किस यूजर का कमेंट पसंद आया हमें इस मेल पर [email protected] जरूर बताएं।
Adarsh Shivam