scriptशर्मिला टैगोर आएंगी Mayo girls स्कूल में, बांटेंगी पुरस्कार | Sharmila tagore will distribute prizes in mayo college girls school | Patrika News

शर्मिला टैगोर आएंगी Mayo girls स्कूल में, बांटेंगी पुरस्कार

locationअजमेरPublished: Sep 30, 2016 08:51:00 am

Submitted by:

raktim tiwari

25 से 27 अक्टूबर तक होगा सालाना वार्षिकोत्सव का आयोजन। शर्मिला होंगी चीफ गेस्ट।

sharmila tagore

sharmila tagore

अमरप्रेम, आराधना जैसी फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखा चुकी मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल के वार्षिकोत्सव में आएंगी। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को इसकी सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। इस दौरान खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल का वार्षिकोत्सव 25 से 27 अक्टूबर तक होगा। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर होंगी। कॉलेज प्रशासन ने वार्षिकोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वार्षिकोत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार, हॉर्स शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुख्य पुरस्कार वितरण समारोह होगा।
शर्मिला टैगोर : परिचय

शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसम्बर 1946 को हुआ। इनकी माता इरा बरुआ और पिता गितिन्द्रनाथ टैगोर थे। कवि रवीन्द्रनाथ टैगोर शर्मिला के निकटवर्ती रिश्तेदार हैं। शर्मिला ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से विवाह किया। उनके पुत्र सैफ अली खान और पुत्रवधू करीना कपूर बॉलीवड के नामचीन फिल्म स्टार हैं। बेटी सोहा अली खान भी कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
इन फिल्मों में किया अभिनय

अमर प्रेम, आइन फिल्मों में किया अभिनयराधना, एन ईवनिंग इन पेरिस, आमने-सामने, चुपके-चुपके, वक्त, अनुपमा, नायक, अपूर्व संसार, सन्नी, कश्मीर की कली, बेशर्म, देवी और अन्य। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो