scriptHow akhilesh will save mulayam singh yadav 26 year legacy on mainpuri | जब तक मुलायम थे, मैनपुरी से सपा को कोई हरा नहीं पाया; अखिलेश ने सीट नहीं बचाई तो लोकसभा में यादव परिवार का कोई नहीं बचेगा | Patrika News

जब तक मुलायम थे, मैनपुरी से सपा को कोई हरा नहीं पाया; अखिलेश ने सीट नहीं बचाई तो लोकसभा में यादव परिवार का कोई नहीं बचेगा

locationमैनपुरीPublished: Nov 08, 2022 03:23:18 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

मैनपुरी में सैफई परिवार का ये पहला चुनाव है, जो मुलायम सिंह के बिना हो रहा है। अब तक मैनपुरी से चाहे धर्मेंद्र यादव ने चुनाव लड़ा हो या फिर तेजप्रताप यादव ने, सभी पर मुलायम सिंह यादव की छत्रछाया रही थी।

mulayam_singh_1.jpg
मैनपुरी का उपचुनाव कोई कोरम पूरा करने वाला चुनाव नहीं होगा। यही फैसला करेगा कि राजनीति के सबसे बड़े परिवार का कोई सदस्य सांसद बचेगा या नहीं। कभी एक ही चुनाव में 6 संसदीय सीट जीने वाला ये परिवार 2019 के चुनाव में 2 पर सिमट गया था। विधानसभा के चक्कर में अखिलेश ने कुर्सी छोड़ी फिर मुलायम नहीं रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.