scriptडिंपल ने EC से शिकायत की, “शराब और पैसा बंटवा रहे BJP नेता” | mainpuri by election dimple yadav complaint to election commission | Patrika News

डिंपल ने EC से शिकायत की, “शराब और पैसा बंटवा रहे BJP नेता”

locationमैनपुरीPublished: Dec 05, 2022 08:03:18 am

Submitted by:

Gopal Shukla

‌डिंपल यादव ने चुनाव आयोग को ट्वीट करके बीजेपी नेताओं की शिकायत की हैं। उन्होंने शराब और पैसे बटवाने का आरोप लगाया है।

dimple_yadav.jpg

यूपी की मैनपुरी संसदीय सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होना है। इस सीट से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को टिकट दिया है। डिंपल यादव ने इलेक्शन कमीशन से शिकायत करते हुए लिखा, “स्टेशन रोड पर बने होटल पाम में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होकर लगातार शराब और पैसा बांट रहे हैं। आयोग इस मामले में संज्ञान ले।”

 

https://twitter.com/ceoup?ref_src=twsrc%5Etfw
शिकायत पर पहुंची टीम
डिंपल यादव की शिकायत पर आयोग तुरंत कार्रवाई की। कमीशन की एक टीम ने होटल में जाकर जांच की। टीम को मौके पर शिकायत के आधार पर कुछ नहीं मिला। टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।
सोमवार को होगी वोटिंग
मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई है। इस सीट पर सोमवार को वोटिंग होगी। मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच है। बीजेपी की तरफ से रघुराज शाक्य को टिकट दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो