मैनपुरी

शहीद पिता को मुखा ग्नि देकर इस तरह बिलखा 12 वर्ष का मासूम कि आपका कलेजा कांप जाएगा, देखें वीडियो

12 वर्षीय राहुल जब पिता की चिता को अग्नि देने पहुंचा, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति का कलेजा कांप उठा।

मैनपुरीFeb 16, 2019 / 07:13 pm

धीरेंद्र यादव

Pulwama Terror attack

मैनपुरी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए राम वकील का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। नम आंखों से उन्हें विदाई दी गई। अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा। उनका बड़ा बेटा 12 वर्षीय राहुल जब पिता की चिता को अग्नि देने पहुंचा, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति का कलेजा कांप उठा। मासूम हाथों ने कांपते हुए पिता का अंतिम संस्कार किया, तो हर आंख नम हो गई।
सुबह लाया गया पार्थिव शरीर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ की बस पर हुए आतंकी हमले में बरनाहल के विनायकपुर निवासी रामवकील शहीद हुए थे। गुरुवार देर रात उनके शहीद होने की सूचना आई थी। इसके बाद से परिवार सहित पूरा गांव गम में डूबा रहा। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया। गांव में पहले से ही हजारों की भीड़ जमा थी, अंतिम दर्शनों के लिए लंबी कतारें लगी रहीं।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश सरकार के मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा सांसद तेजप्रताप यादव, सपा विधायक सोबरन सिंह, भाजपा विधायक रामनरेश अग्नहोत्री, पूर्व मंत्री आलोक शाक्य, ब्लॉक प्रमुख बिल्लू यादव, डीएम प्रदीप कुमार और एसपी अजय शंकर राय आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अंतिम यात्रा के बाद शहीद के बड़े बेटे अंकित ने चिता को मुखाग्नि दी। शहीद के इस अंतिम सफर में भारत माता के जयघोष और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगातार गूंजते रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.