scriptलोकसभा चुनाव गठबंधन रैली: एक मंच पर अगल-बगल बैठे मुलायम और माया, नेताजी बोले मायावती का एहसान कभी नहीं भूलूंगा | mulayam praised mayawati sp-bsp alliance rally live update | Patrika News

लोकसभा चुनाव गठबंधन रैली: एक मंच पर अगल-बगल बैठे मुलायम और माया, नेताजी बोले मायावती का एहसान कभी नहीं भूलूंगा

locationमैनपुरीPublished: Apr 19, 2019 01:26:48 pm

Submitted by:

suchita mishra

मैनपुरी में आज गठबंधन की साझा रैली है।

Demo pic

Demo pic

मैनपुरी। 25 साल बाद आखिर वो पल आ गया जिसका लोगों को इंतजार था। मैनपुरी में आयोजित गठबंधन की संयुक्त रैली को संबोधित करने बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व रालोद अध्यक्ष अजित सिंह मैनपुरी के क्रिश्चियन मैदान में पहुंच गए हैं। 25 साल बाद दो धुर विरोधी मंच पर एक साथ बैठे हैं। मायावती अखिलेश यादव और मुलायम सिंह के बीच में बैठी हैं। बता दें कि यूपी में सपा बसपा गठबंधन के बीच तय हुआ है कि सपा 37 और बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मैनपुरी सीट से नेता जी गठबंधन प्रत्याशी हैं और उनके समर्थन में वोट मांगने के लिए आज वहां संयुक्त रैली का आयोजन किया गया है।
इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मेरा भाषण बहुत सुना है, इसलिए ज्यादा भाषण नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि गरीब लोग आज ज्यादा दुखी हैं। आपके कहने पर आखिरी बार चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मायावती ने हमारा साथ दिया है, हम उनका सम्मान करते हैं। उनका हमेशा सम्मान रहेगा। मैं इनका एहसान कभी नहीं भूलूंगा। नेता जी ने अपील की कि मुझे आप पहले से ज्यादा वोटों से जिताना।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो