मैनपुरी

हनुमान बाबा की पूजा करने पर दंपति को पीटा, जानिए पूरा मामला!

करहल कस्बा का है मामला। पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है।

मैनपुरीFeb 20, 2020 / 04:28 pm

suchita mishra

lord hanuman

मैनपुरी। हनुमान बाबा की पूजा करने व पुजारी के पैर छूने के कारण मुस्लिम समाज एक दंपति के खिलाफ हो गया। इसके कारण पति व पत्नी के साथ मारपीट की गई। पूजा करने व पैर छूने से रोका गया। पीड़ित ने एएसपी से मामले की शिकायत की है।
ये है मामला
करहल कस्बा का रहने वाले नौशाद ने अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओमप्रकाश सिंह को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि वो पिछले कई सालों से नशे का आदी था। जिसके कारण उसका घर बर्बाद हो रहा था। काफी कोशिशों के बाद भी नशा नहीं छूटा तो किसी ने उसे कस्बे में ही स्थित बजरंगबली मोटा मंदिर जाने के लिए कहा। वो वहां जाकर हनुमान जी की पूजा करने लगा तो उसकी आदत छूट गई। जीवन में परिवर्तन आने के बाद उसकी हनुमान बाबा के प्रति श्रद्धा बढ़ गई और उसने पत्नी के साथ भगवान की पूजा अर्चना शुरू कर दी। पिछले दो माह से वो अपनी पत्नी के साथ बजरंगबली मोटा मंदिर के पास रहकर मंदिर की देखरेख करते हैं। वहां की साफ सफाई और पूजा अर्चना करते हैं। पूजा के बाद पुजारी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। ये बात जब उसके समाज में पता चली तो उन दोनों के साथ आए दिन मारपीट की जाने लगी। विगत 17 फरवरी को भी उसे पीटा गया था। युवक ने अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह से मामले की शिकायत की है। साथ ही एसडीएम रतन वर्मा को भी शिकायती पत्र दिया है। एएसपी का कहना है कि युवक को परेशान करने वाले नामजद लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Home / Mainpuri / हनुमान बाबा की पूजा करने पर दंपति को पीटा, जानिए पूरा मामला!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.