scriptनवोदय प्रकरण: छात्रा के परिवार से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव, बोले सीबीआई जांच की मांग करेंगे… | navodaya girl death update shivpal yadav met with her family | Patrika News
मैनपुरी

नवोदय प्रकरण: छात्रा के परिवार से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव, बोले सीबीआई जांच की मांग करेंगे…

16 सितंबर की सुबह नवोदय विद्यालय के हॉस्‍टल के कमरे में फंदे से लटका मिला था छात्रा का शव।

मैनपुरीSep 20, 2019 / 02:04 pm

suchita mishra

shivpal yadav

shivpal yadav

मैनपुरी। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भोगांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मृत पायी गई छात्रा के परिजनों से मिलने उनके देवी रोड स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान शिवपाल यादव ने परिजनों के समक्ष अपनी संवेदना को व्यक्त किया और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। दोषियों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को ऊपर तक लेकर जाएंगे और सीबीआई जांच की मांग करेंगे।
मालूम हो कि मैनपुरी शहर निवासी सुभाष चंद्र पांडेय की बेटी अनुष्‍का पांडेय उर्फ दीक्षा भोगांव स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी। 16 सितंबर की सुबह उसका शव विद्यालय के हॉस्‍टल के कमरे में फंदे से लटका मिला था। इस घटना को आत्महत्या बताया जा रहा था, जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था। फिलहाल इस मामले में विद्यालय की प्रधानाचार्या सुषमा सागर, वार्डन व दो छात्रों मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रधानाचार्या को विद्यालय समिति ने निलंबित भी कर दिया है। पुलिस की जांच अभी जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो