scriptअपराधियों से नहीं यूपी पुलिस को है ‘मुर्दे’ से खतरा, जानिए हैरान करने वाला मामला | Police Made Accused Two years ago deceased farmer | Patrika News

अपराधियों से नहीं यूपी पुलिस को है ‘मुर्दे’ से खतरा, जानिए हैरान करने वाला मामला

locationमैनपुरीPublished: Oct 19, 2019 01:33:52 pm

मामल जब अधिकारियों के संज्ञान में आया तो रिपोर्ट मांगी गई।

अपराधियों से नहीं यूपी पुलिस को है ‘मुर्दे’ से खतरा, जानिए हैरान करने वाला मामला

अपराधियों से नहीं यूपी पुलिस को है ‘मुर्दे’ से खतरा, जानिए हैरान करने वाला मामला

मैनपुरी। यूपी पुलिस को मुर्दे से शांतिभंग का खतरा है। दो वर्ष पूर्व मर चुके किसान का शांतिभंग में चालान कर रिपोर्ट एसडीएम कोर्ट में भेज दी गई है। मामल जब अधिकारियों के संज्ञान में आया तो रिपोर्ट मांगी गई।
यह भी पढ़ें

कमरे में दुपट्टे के फंदे से झूलती मिली डीएलएड प्रशिक्षु

मामला भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद का है। यहां के रहने वाले धर्मवीर सिंह यादव की करीब दो वर्ष पूर्व खेत पर काम करने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। लेकि भोगांव थाना के एसआई अजय सिंह ने गांव के ही रोहित, नितिन, सौरभ, यतेंद्र सिंह व रामऔतार पर बच्चा चोर की अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए चालानी रिपोर्ट एसडीएम कोर्ट में भेजी।
यह भी पढ़ें

जिला कारागार में निरूद्ध एचआईवी पाजीटिव बंदी की मौत

इसके बाद बीते चार अक्तूबर को एक और रिपोर्ट भेजी गई। इस रिपोर्ट में मृतक किसान धर्मवीर सिह यदव को भी आरोपी बना दिया गया। मृतक के भतीजे जयवीर ने मामले में एसडीएम पीसी आर्य को प्रार्थना पत्र दिया। एसडीएम ने लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो