script

मैनपुरी में पलटी स्कूल बस, ग्रामीण बने ‘देवदूत’

locationमैनपुरीPublished: Sep 26, 2019 07:38:57 pm

हादसे के समय स्कूल बस में 35 बच्चे सवार थे, ग्रामीणों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।

मैनपुरी में पलटी स्कूल बस, ग्रामीण बने ‘देवदूत’

मैनपुरी में पलटी स्कूल बस, ग्रामीण बने ‘देवदूत’

मैनपुरी। छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे के समय स्कूल बस में 35 बच्चे सवार थे, गनमीत रही कि बड़ा हादसा टल गया, सभी बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें– प्रभारी मंत्री ने ली जिला योजना समिति की बैठक, अफसरों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश

हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र में हरचंदपुर के पास हुआ। स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूल बस 35 छात्र-छात्राओं को लेकर रवाना हुई। जैसे ही बस एक मोड़ पर पहुंची, तभी एक कार सामने से आ गई। बस चालक ने सामने कार होने के बावजूद बस की गति धीमी नहीं की, तभी बस असंतुलित होकर पलट गई। बस पलट कर पानी से भरे गड्ढे में गिर गई।
यह भी पढ़ें

कलेक्ट्रेट के सामने गाड़ी में आग लगाने वाले सिरफिरे युवक था ये प्लान, हुआ हैरान करने वाला खुलासा

बच्चों की चीख पुकार सुन आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। बस में फंसे छात्रों को बस से निकाला। सूचना पाकर छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी दौड़कर घटनास्थल पर आ गए। सभी को मामूली चोटें आईं हैं। सूचना मिलने पर डीएम पीके उपाध्याय और एसपी अजय शंकर राय, फोर्स के साथ पहुंच गए। बस को सीधा करवाकर कब्जे में लिया। चालक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका पता नहीं चला।

ट्रेंडिंग वीडियो