script

नौकरी के लिए घर से निकला युवक अचानक हो गया लापता, फिर दोस्त के मोबाइल पर आयी ऐसी फोटो कि परिजनों के उड़ गए होश

locationमैनपुरीPublished: May 03, 2019 02:31:14 pm

Submitted by:

suchita mishra

औंछा थाना क्षेत्र के गांव नगला महानंद का रहने वाला है युवक। 23 अप्रैल को अलीगढ़ में नौकरी जॉइन करने निकला था।

youth

youth

मैनपुरी। औंछा थाना क्षेत्र के गांव नगला महानंद निवासी एक युवक 23 अप्रैल को अलीगढ़ में नौकरी जॉइन करने निकला। शाम को उसने सकुशल पहुंचने की सूचना फोन पर दी। इसके बाद अचानक उसका स्विच आफ हो गया। परिजन काफी परेशान होते रहे लेकिन फोन नहीं मिला। 29 अप्रैल को अचानक फोन पर युवक के ऐसे फोटोग्राफ भेजे गए कि देखकर परिजनों के होश उड़ गए। फोटो में युवक एक कमरे में बंधा हुआ पड़ा है। इन फोटो के साथ ही परिजनों से रुपए की भी मांग की गई और रुपए न देने पर युवक की हत्या की धमकी दी गई। फिलहाल परिजनों ने थाने में मामले की शिकायत की है।
ये है पूरा मामला
गांव नगला महानंद निवासी कश्मीर सिंह के पुत्र अभिषेक ने अलीगढ़ के मोहल्ला विश्वनाथपुरम स्थित स्काई लाइट हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी धनीपुर मंडी में स्वास्थ्य संबंधित सामान बेचने के लिए प्रशिक्षण लिया था। इसमें करीब 1.5 लाख रुपये जमा कराए गए थे। 23 अप्रैल को वो जॉइन करने के लिए अलीगढ़ निकला। शाम को सकुशल पहुंचने की सूचना दी। इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया। 28 अप्रैल को अभिषेक के मोबाइल नंबर से उनके पिता कश्मीर सिंह के फोन पर कॉल आया जिसमें उनसे एक लाख रुपए 24 घंटे के अंदर बैंक अकाउंट में डालने की बात कही गई। 29 अप्रैल को फिर से कॉल आई और रुपए न डालने पर अभिषेक को मारने की धमकी दी गई। थोड़ी देर बाद अभिषेक के दोस्त अवनीश के व्हाट्सएप पर फोटो भेजे गए। फोटो अभिषेक के नंबर से ही भेजे गए थे। इसमें अभिषेक एक कमरे में बंधा था। अभिषेक की हालत देखकर उसके माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होंने थाना औंछा में तहरीर दी है। थाना प्रभारी रमाकर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो