scriptजाने माने टीवी कलाकार ने भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ने के दिए संकेत, बोले टिकट मिला तो इस जिले से लडूंगा चुनाव | TV artist can be BJP candidate from mainpuri in Lok sabha elections | Patrika News

जाने माने टीवी कलाकार ने भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ने के दिए संकेत, बोले टिकट मिला तो इस जिले से लडूंगा चुनाव

locationमैनपुरीPublished: Sep 24, 2018 10:43:20 am

Submitted by:

suchita mishra

स्टार प्लस पर प्रसारित प्रतिज्ञा सीरियल में संग्राम सिंह की भूमिका अदा कर चुके जाने माने टीवी कलाकार अनुपम श्याम ने मीडिया से तमाम मुद्दों पर बात की।

anupam shyam

anupam shyam

मैनपुरी। स्टार प्लस पर प्रसारित प्रतिज्ञा सीरियल में सज्जन सिंह की भूमिका निभाने वाले छोटे पर्दे के चर्चित कलाकार अनुपम श्याम ओझा ने आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा से प्रत्याशी बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के एक सिपाही हैं, अगर बीजेपी उन्हें मैनपुरी जिले से लोकसभा का प्रत्याशी बनाएगी तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे। बता दें कि अनुपम श्याम भाजपा किसान मोर्चा कार्यक्रम में शामिल होने मैनपुरी आए थे, इस बीच उन्होंने मीडिया से तमाम मुद्दों पर बातचीत की।
एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को बताया गलत
एससी-एसटी एक्ट को लेकर अनुपम श्याम ने कहा कि इस एक्ट में संशोधन करके सरकार ने बहुत बड़ी गलती की है। देश के लिए ये संशोधन दुख देने वाला है, तो भाजपा के लिए क्षतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के उपर नहीं जाना चाहिए था। एससी-एसटी एक्ट में संशोधन होने के कारण बीजेपी को काफी नुकसान हो रहा है। एक बड़ा वर्ग पार्टी से नाराज है।
आरक्षण को बताया कैंसर
इस बीच टीवी कलाकार ने जातिगत आरक्षण को देश की उन्नति के लिए कैंसर की तरह बताया। साथ ही कहा कि जातिगत आरक्षण समाप्त होना चाहिए। इस बीच उन्होंने भाजपा को फिर से शासन में लाने की अपील करते हुए पांच साल का समय काफी कम बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा 70 साल की बर्बादी को समेट रही है। लिहाजा देश के विकास के लिए पांच साल का समय काफी कम है। आजकल भ्रष्टाचार लोगों का चरित्र बन गया है। इसे खत्म करने के लिए कम से कम 20 से 25 साल का समय जरूरी है।
पढ़ा लिखा व्यक्ति ही चुनाव लड़े
टीवी कलाकार अनुपम श्याम ने कहा कि ऐसा कानून बनना चाहिए कि कम से कम स्नातक और स्वच्छ छवि वाला शख्स ही चुनाव लड़े। इस बीच उन्होंने खुद भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई और कहा कि यदि भाजपा ने उन्हें मैनपुरी जिले से लोकसभा प्रत्याशी बनाया तो वे चुनाव जरूर लड़ेंगे। बता दें कि अनुपम श्याम छोटे पर्दे के तमाम धारावाहिकों के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। अब वे अपने गांव में कारोबार कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो