scriptआपसी विवाद में वर-वधू पक्ष ने बीच में रोकी शादी तो इस ‘सिपाही जोड़े’ ने मंदिर जाकर रचा लिया ब्याह, पढ़िए दिलचस्प खबर! | up police constable got married in temple after denying by family | Patrika News

आपसी विवाद में वर-वधू पक्ष ने बीच में रोकी शादी तो इस ‘सिपाही जोड़े’ ने मंदिर जाकर रचा लिया ब्याह, पढ़िए दिलचस्प खबर!

locationमैनपुरीPublished: May 14, 2019 01:45:19 pm

Submitted by:

suchita mishra

रस्मों के दौरान वर-वधू पक्ष आपस में भिड़े, शादी से किया और लौट गई बारात, लेकिन दूल्हा नहीं लौटा। आपसी सहमति से दोनों ने मंदिर में शादी रचायी।

couple

couple

मैनपुरी। भोगांव क्षेत्र के गांव नगला गुलाबी में एक शादी की चर्चा जोरों से है। यहां सोमवार रात शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव नगला वाले बारात आई थी। दरवाजे की रस्म हो चुकी थी। लेकिन तभी खाने को लेकर वर-वधू पक्ष आपस में भिड़ गए और शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद बारात लौट गई। लेकिन दूल्हा नहीं लौटा। अगले दिन मंगलवार को दूल्हा और दुल्हन दोनों मंदिर पहुंचे और आपसी सहमति से दोनों ने शादी की।
बता दें कि दूल्हा और दुल्हन दोनों उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी कर रहे हैं। दूल्हा भानु सिढ़पुरा एटा में आरक्षी के पद पर तैनात है। वहीं दुल्हन मंजू एसपी ऑफिस फिरोजाबाद, डबरई में तैनात हैं। दोनों की शादी बेहद सादगी से हुई। इस दौरान वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए मंदिर में तमाम रिश्तेदार व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि जल्द ही वर और वधू पक्ष के लोग भी दोनों को आशीर्वाद देने के लिए राजी हो सकते हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो