मैनपुरी

जहरीली शराब ने उत्तर प्रदेश का यह गांव बना दिया ‘विधवा नगर’

एक गांव तो ऐसा है जिसमें आधे से अधिक घरों का कोई न कोई सदस्य जहरीली शराब के कारण अपनी जान गंवा चुका है। गांव के आधे से अधिक परिवारों में विधवा हैं।

मैनपुरीFeb 18, 2019 / 07:31 pm

अमित शर्मा

मैनपुरी। हाल ही में जहरीली शराब से 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इस त्रासदी के बाद सरकार हरकत में आई, ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है जब जहरीली शराब के कारण लोगों की मौत हुई हो। उत्तर प्रदेश शराब माफिया का जड़ें काफी गहरी हैं। गांव के गांव जहरीली शराब के कारण उजड़ चुके हैं। एक एक परिवार के कई सदस्य काल के गाल में समा गए। एक गांव तो ऐसा है जिसमें आधे से अधिक घरों का कोई न कोई सदस्य जहरीली शराब के कारण अपनी जान गंवा चुका है। गांव के आधे से अधिक परिवारों में विधवा हैं, इसलिए इस गांव को विधवाओं का गांव कहा जाने लगा है।
शराब से मौत यहां आम बात

जी हां, मैनपुरी के पुसैना गांव में कुल 300 परिवार रहते हैं इनमें से रीब 150 परिवारों के सदस्यों की जहरीली शराब से मौत हो चुकी है। कई परिवारों के तो चार-चार पुरुषों की मौत हो चुकी है। लेकिन गांव में आज भी शराब माफिया जहर परोस रहा है। गांव का कोई भी व्य़क्ति शराब माफिया के खौफ के कारण आवाज नहीं उठाता है। शराब माफिया पहले लोगों को काम क लालच देता है फिर इन्हीं लोगों को शराब की लत पड़ जाती है। अब आलम यह है कि शराब से मौत लोगों के लिए आम बात हो चुकी है, लोग दुख नहीं मनाते। लगता है उन्होंने इसे अपना नसीब मान लिया है।
एसपी अजय शंकर राय ने की बड़ी कार्रवाई

हालांकि अब लोगों को उम्मीद जागी है। एसपी अजय शंकर राय ने शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। एसपी अजय शंकर राय ने बीते करीब 11 करोड़ की संपत्ति शराब माफिया की जब्त कराई है। उनका कहना है कि शराब माफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। टीमें अवैध शराब बना रहीं इकाइयों को लगातार नष्ट कर रही हैं।

Home / Mainpuri / जहरीली शराब ने उत्तर प्रदेश का यह गांव बना दिया ‘विधवा नगर’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.