script10वीं की पढ़ाई के दौरान करें इन परीक्षाओं की तैयारी, फ्यूचर अच्छा बनेगा | Career Courses: after 10th class to get better future | Patrika News

10वीं की पढ़ाई के दौरान करें इन परीक्षाओं की तैयारी, फ्यूचर अच्छा बनेगा

locationजयपुरPublished: Oct 23, 2019 04:58:09 pm

Career Courses: रोजगार की संभावनाएं लिए भविष्य की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट बेहद मायने रखता है। कुछ परीक्षाएं ऐसी हैं जिनकी तैयारी छात्र-छात्राएं 10वीं कक्षा से ही शुरू कर सकते हैं।

Career in Biology, CLAT, CPT, NDA, JEE, JEE Main, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

Career courses after 10th class

Career Courses: रोजगार की संभावनाएं लिए भविष्य की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट बेहद मायने रखता है। कुछ परीक्षाएं ऐसी हैं जिनकी तैयारी छात्र-छात्राएं 10वीं कक्षा से ही शुरू कर सकते हैं। इससे उन्हें भविष्य में काफी फायदा होगा। जानें इन परीक्षाओं के बारे में-

CLAT एग्जाम : कानूनी (लॉ) क्षेत्र से जुड़ा टेस्ट होता है क्लैट (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट)। जिनकी रुचि इस क्षेत्र में है वे इसकी तैयारी 10वीं कक्षा के साथ में कर सकते हैं। विशेषकर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन (एलएलबी और एलएलएम) में प्रवेश के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी है। 12वीं कक्षा के बाद इस परीक्षा को देना होता है। यह ऑल इंडिया लेवल पर आयोजित किया जाती है।

CPT : कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट का आयोजन चाट्र्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) द्वारा किया जाता है। खास बात है कि इस एग्जाम की तैयारी कर चाट्र्ड अकाउंटेंट का कोर्स ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई के साथ किया जा सकता है। ऐसे स्टूडेंट्स जो कॉमर्स स्ट्रीम में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं, उनके लिए सीपीटी एग्जाम के बाद रोजगार की कई राहें खुल जाएंगी।

NDA एग्जाम : देश के लिए काम करने के साथ ही देश की सेवा करने का भाव रखने वाले युवाओं के लिए ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित होने वाले एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडेमी) की परीक्षा मददगार है। आर्मी के क्षेत्र में प्रवेश के लिए यह एग्जाम एक जरिया है। 10वीं कक्षा के बाद स्टूडेंट्स यदि इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो उन्हें विज्ञान संकाय के तहत फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य होगा। ऑल इंडिया स्तर पर सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए एनडीए और एनए परीक्षा देनी होती है।

JEE एग्जाम : तकनीकी क्षेत्र यानी इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे युवा 10वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान तैयारी कर सकते हैं। देशभर के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज और संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाले इस एग्जाम में इन दिनों भारी प्रतिस्पर्धा देखी जाती है। पीसीएम विषयों के साथ 12वीं साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स इस एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो