मैनेजमेंट मंत्र

E-Retail Management में बनाएं कॅरियर तो बन सकते हैं जल्दी करोड़पति

ई-रिटेल में एमबीए करने के लिए स्टूडेंट के पास कैट, जैट व मैट का वेलिड स्कोर होना चाहिए। इसके अलावा ज्यादातर संस्थान क्वालिफाइड एग्जाम की मेरिट और साक्षात्कार में सफल होना प्रवेश का आधार मानते हैं।

Nov 16, 2018 / 07:02 pm

सुनील शर्मा

management course, career courses, success secrets, startup, business tips in hindi, motivational story in hindi, inspirational story in hindi, retail management, jobs in india, jobs in finance

देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था बढऩे के बाद जिस तरह से ऑनलाइन खरीद और बिक्री में तेजी आई है उसी क्रम में युवाओं के लिए रोजगार का विकल्प भी उभर कर आया है। इस क्षेत्र को ई-रिटेल सेक्टर कहते हैं। जानते हैं इस क्षेत्र में रोजगार के बारे में-
कोर्स व योग्यता
इस फील्ड में कई तरह के प्रोफेशनल कोर्सेज शामिल हैं जैसे एमबीए, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट आदि। ई-रिटेल में एमबीए करने के लिए स्टूडेंट के पास कैट, जैट व मैट का वेलिड स्कोर होना चाहिए। इसके अलावा ज्यादातर संस्थान क्वालिफाइड एग्जाम की मेरिट और साक्षात्कार में सफल होना प्रवेश का आधार मानते हैं। न्यूनतम 12वीं पास होना जरूरी।
रोजगार के अवसर
इसमें रुचि रखने वाले प्रोफेशनल ई-बिजनेस एडवाइजर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, सप्लाई चेन मैनेजर, बिजनेस एनालिस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजर, वेब डेवलपर, कंसल्टेंट, टीम लीडर आदि के पद पर काम कर सकते हैं। इसमें मार्केटिंग, फाइनेंस, लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउस, ग्राफिक्स आदि में रोजगार हैं।
यहां से लें शिक्षा
(a) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु
(b) इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद
(c) जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
(d) भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, पुणे

Home / Education News / Management Mantra / E-Retail Management में बनाएं कॅरियर तो बन सकते हैं जल्दी करोड़पति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.