scriptचाय की चुस्कियों में बनाएं सुनहरा कॅरियर, कमाएंगे लाखों-करोड़ों | Career Tips in tea industry in hindi | Patrika News

चाय की चुस्कियों में बनाएं सुनहरा कॅरियर, कमाएंगे लाखों-करोड़ों

locationजयपुरPublished: Jul 06, 2020 02:16:55 pm

इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष की है। इसमें छह-छह महीने के दो सेमिस्टर होंगे। कोर्स के बाद प्लेसमेंट प्रोग्राम्स भी चलाया जाता है, इससे नौकरी में आसानी रहेगी।

Career in tea industry, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

Career in tea industry, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

टी इंडस्ट्री में सफल कॅरियर सेट करना चाहते हैं तो टी मैनेजमेंट संबंधी कोर्स करना जरूरी है। हाल ही यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल की ओर से यह पीजी कोर्स चलाया जा रहा है। कोर्स के माध्यम से टी प्लान्टेशन एवं मैनेजमेंट संबंधी कौशल विकसित कर सकते हैं। इसके अलावा टी ब्रोकर एवं फर्टिलाइजर इंडस्ट्री में भी कॅरियर सेट किया जा सकता है। इस एक वर्षीय पाठ्यक्रम में अभ्यर्थियों को प्रेक्टिकल नॉलेज भी दी जाएगी।

एक साल का कोर्स
इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि एक वर्ष की है। इसमें छह-छह महीने के दो सेमिस्टर होंगे। कोर्स के बाद प्लेसमेंट प्रोग्राम्स भी चलाया जाता है, इससे नौकरी में आसानी रहेगी।

यह है योग्यता
कोर्स में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों पास यूनिवर्सिटी ऑफ बंगाल से किसी भी संकाय की स्नातक डिग्री या अन्य मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए। सामान्यतया 25 साल पूरे कर चुके आवेदकों को वरीयता दी जाती है परन्तु आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवश्य ध्यान रखें।

कैसे करें आवेदन
स्वयं का पता लिखा हुआ एक लिफाफा द रजिस्ट्रार, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बेंगॉल, पी.ओ. नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी, राजा राममोहनपुर, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग-734013, वेस्ट बंगाल पर पोस्ट करके आवेदन पत्र मंगवाए जा सकते हैं।

एंट्रेंस एग्जाम से एडमिशन
यूनिवर्सिटी की ओर से 50 अंकों की लिखित प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। www.nbu.ac.in पर अधिक जानकारी प्राप्त करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो