scriptChris Pratt कभी थे सेल्समैन, कुछ यूं बदली किस्मत कि देखते ही देखते बन गए अरबपति | hollywood star chris pratt story in hindi | Patrika News

Chris Pratt कभी थे सेल्समैन, कुछ यूं बदली किस्मत कि देखते ही देखते बन गए अरबपति

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2018 07:39:11 pm

हॉलीवुड फिल्म स्टार क्रिस प्रैट ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे पता है कि मैं फेमस हो जाऊंगा और मुझे मालूम है कि मेरे पास पैसे होंगे।’

Chris Pratt,Management Mantra,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,hollywood star chris pratt story in hindi,

hollywood star chris pratt story in hindi, chris pratt, motivational story in hindi, inspirational story in hindi, management mantra, success secrets,

हॉलीवुड फिल्म स्टार क्रिस प्रैट ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’, ‘पैसेंजर्स’, ‘अवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर’ सरीखी फिल्मों से फैंस के दिलों में खास जगह रखते हैं। एक समय ऐसा था जब वह सेल्समैन के तौर पर काम करते थे। प्रैट का जन्म यूएस के वर्जिनिया में 1979 में हुआ। जब वह तीन साल के थे, तब उनका परिवार वाशिंगटन के लेक स्टीवंस आ गया। जब वह स्कूल में पढ़ते थे तो उन्हें रेसलिंग में इंटरेस्ट था।
हाई स्कूल स्टेट रेसलिंग टूर्नामेंट में प्रैट पांचवीं पॉजिशन पर रहे। तब उनके रेसलिंग कोच ने उनसे पूछा था कि लाइफ में वह क्या बनना चाहते हैं, जवाब में प्रैट ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे पता है कि मैं फेमस हो जाऊंगा और मुझे मालूम है कि मेरे पास पैसे होंगे।’ फिर उन्होंने कुछ समय के लिए कम्यूनिटी कॉलेज अटेंड किया। प्रैट ने डिस्काउंट टिकट सेल्समैन और शौकिया स्ट्रिपर के रूप में काम करके पैसे कमाने का भी प्रयास किया।
उन्होंने इस तरह के कई अजीब जॉब किए। यही नहीं, उन्हें हवाई के माउ में बेघर भी रहना पड़ा। वह वैन और बीच पर टेंट में भी सोए। इसके बाद डेस्टिनी ने प्रैट को एक्टिंग वर्ल्ड की राह दिखाई। माउ में बुब्बा गंप श्रिंप कंपनी रेस्टोरेंट में टेबल की प्रतीक्षा करते समय उन्हें अभिनेत्री-निर्देशक राय डॉन चोंग ने देखा। वह उनके एनर्जेटिक व स्ट्राइकिंग लुक से इम्प्रेस हुई और उन्हें अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू वेंचर शॉर्ट हॉरर फिल्म ‘कर्स्ड पार्ट 3’ में रोल ऑफर किया। फिर 2001 में उन्हें टेलीविजन सीरीज ‘द हंटर्स’ में गेस्ट रोल मिला।
2002 में उन्हें पहला रेगुलर टेलीविजन रोल सीरीज ‘इवरवुड’ में मिला। उन्हें असली शोहरत मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी’ में स्टार लॉर्ड के किरदार से मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा। उन्हें टाइम की 100 मोस्ट इन्फ्लुएंस पीपुल इन द वर्ल्ड की लिस्ट में भी शामिल किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो