मैनेजमेंट मंत्र

बिजनेस में कामयाबी दिलाते हैं ये अचूक नुस्खे, आजमाते ही दिखता है असर

किसी भी नए क्षेत्र में बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च जरूर कर लेनी चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि मार्केट में आपके लिए कितने मौके हैं।

जयपुरSep 28, 2018 / 10:07 am

सुनील शर्मा

story

मशहूर बिजनेस इंडस्ट्रीज में सफलता पाने के लिए बहुत से रास्ते होते हैं क्योंकि उनके बारे में आपको काफी कुछ पता होता है लेकिन नई इंडस्ट्री में सफलता पाना मुश्किल होता है। इसमें आप एक्सपेरिमेंट कर रहे होते हैं इसलिए ज्यादा मेहनत लगती है।
अगर आप किसी ऐसी इंडस्ट्री में अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं जो मार्केट में नई हो और जिसके बारे में लोग ज्यादा ना जानते हों तो आपको इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि यहां सफलता हासिल करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योंकि किसी को भी इस क्षेत्र के बारे में ज्यादा जानकारी और अनुभव नहीं होगा। अत: आपको खुद ही यह करना होगा। इस क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने और आगे बढऩे के लिए आपको यह कुछ खास कदम उठाने होंगे-
मौकों की तलाश करें
किसी भी नए क्षेत्र में बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च जरूर कर लेनी चाहिए ताकि आपको पता चल सके कि मार्केट में आपके लिए कितने मौके हैं। हमेशा याद रखें कि बिना मार्केट रिसर्च के बिजनेस शुरू कर देना मंहगा पड़ सकता है।
सेकेंडरी रेवेन्यू स्ट्रीम तैयार रखें
अगर आप नए क्षेत्र में नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपको एक सेकेंडरी रेवेन्यू स्ट्रीम तैयार रखनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि आपको अपने लिए कमाई का दूसरा रास्ता भी तैयार रखना चाहिए ताकि आपके पास बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसे की कमी ना हो।
अहम को किनारे रखें
एक बिजनेस ओनर होने के तौर पर आपको निरंतर सीखते रहना चाहिए। इस बात से आपको कोई फर्क नहीं पडऩा चाहिए कि आप जिंदगी की किस स्टेज पर हैं। जितनी जल्दी आप अपने अहम को किनारे रखते हुए इस बात को स्वीकार कर लेंगे कि आप सबकुछ नहीं जानते, उतनी ही जल्दी आप अपने लिए सीखने के बेहतरीन अवसरों को खोल पाएंगे। कामयाबी के लिए यह बहुत जरूरी भी है। अगर आप अहम को पकडक़र रखेंगे तो कभी कुछ नया नहीं सीख सकेंगे।
कमियों को दूर करें
एक एंटरप्रेन्योर को अपनी कमियों को पहचानना चाहिए और ऐसे लोग या पार्टनर ढूंढने चाहिए जो उन कमियों को दूर कर सकें या वह काम कर सकें जिसमें आप अच्छा नहीं कर पाते। इससे आप अपने स्टार्टअप को बेहतर और संतुलित तरीके से आगे बढ़ा सकेंगे। अगर आप खुद ही सारा काम करने की कोशिश करेंगे तो कभी आगे नहीं बढ़ेंगे। अत: जिन कामों में आप कमजोर हैं, उनके लिए एक्सपट्र्स को जरूर हायर करना चाहिए।
कस्टमर्स को जरूर सुनें
कोई भी बिजनेस जो अपने कस्टमर्स पर ध्यान नहीं देता और उनकी बातों व जरूरतों को नहीं सुनता, वह कभी कामयाब नहीं हो सकता। आप जिस भी क्षेत्र में बिजनेस शुरू करें, आपको अपने पोटेंशियल कस्टमर्स को जरूर सुनना चाहिए। इससे आप उनकी जरूरतों और पसंद के मुताबिक काम कर पाते हैं जो आपको सफलता दिलाता है। इससे कस्टमर्स भी आपसे खुश रहते हैं और आपके प्रोडक्ट्स को हाथों-हाथ लेते हैं।

Home / Education News / Management Mantra / बिजनेस में कामयाबी दिलाते हैं ये अचूक नुस्खे, आजमाते ही दिखता है असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.