मैनेजमेंट मंत्र

आज ही आजमाएं ये टिप्स, हर हाल में मिलेगी कामयाबी

आज के समय में हमें कुछ जरूरी आदतें अपने अंदर विकसित करनी होंगी। तब हम अपनी सफलता को बनाए रख सकते हैं।

जयपुरJan 24, 2020 / 06:18 pm

सुनील शर्मा

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

आज के समय में सफल होना मुश्किल नहीं है, लेकिन उस सफलता को कायम रखना कठिन है। यदि आप सफलता को बरकरार रखते हुए लगातार खुद में सुधार करते रहें तो आप सफल बने रह सकते हैं। अब आपके पास संसाधन और तकनीक मौजूद हैं। दुनिया के किसी भी क्षेत्र में पल भर में किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकते हैं। इन सबके बावजूद आप ही वह व्यक्ति हैं जो तय करता है कि इन संसाधनों व तकनीक का उपयोग किस दिशा में व कैसे किया जाए। आपकी मेहनत समझ और सारी तैयारियां तभी काम आती हैं, जब आप इस दुनिया के बदलते स्वरूप और तरीकों को समझ सकें।

ये भी पढ़ेः बिना पैसा लगाए शुरू करें ये बिजनेस, कम मेहनत में है ज्यादा फायदा

ये भी पढ़ेः ऑफिस में रखें इन बातों का ध्यान, होगा प्रमोशन, मिलेगी बढ़िया सैलेरी

आपका मकसद इस दुनिया को बेहतर बनाना हो
आप किसी भी तरह के कॅरियर में हों, आप यह सोचें कि इस दुनिया को बेहतर बनाने के लिए आप क्या कर सकते हैं। यकीन करें कि यह नजरिया आपको औसत काम करने वालों से हटकर सोचने को प्रेरित करेगा। दुनिया आपकी सोच व काम करने के तरीकों की सराहना करेगी। जब दुनिया की बेहतरी हमारा मकसद होता है, तब हम अपने तौर-तरीकों में भी बदलाव कर लेते हैं।

रास्ते ऐसे चुनो, जिनमें नयापन और रचनात्मकता हो
आपने यह तो तय किया कि इस काम से मैं दुनिया को बेहतर बना सकता है लेकिन आपको रचनात्मक बनना होगा। यदि आप रचनात्मक बनकर किसी समस्या का समाधान कर सकते हैं तो आप सफल हो सकते हैं। इस तरह के कुछ उदाहरण हैं-उबर कैब, नेटफ्लिक्स ,अमेजॉन आदि। अपने तरीकों में रचनात्मकता व नयापन लाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

यह दुनिया आप पर तभी विश्वास करती है, जब आप स्वयं पर विश्वास करते हैं
यदि आप किसी समस्या का रचनात्मक तरीके से समाधान देना चाहते हैं तो यकीन करो कि वह काम सिर्फ आप ही कर सकते हैं। लोगों का विश्वास जीतने के लिए उस काम की बारीकियों को जानना होगा। अपने उस आइडिया को जीना शुरू करना होगा। जब भी उसे किसी को बताएं, तब आप खुद भी प्रेरित होते दिखें।

सीखे हुए को भूल जाना, नया सीखना
यदि हमें बदलाव को समझने की आदत और क्षमता विकसित करनी है तो जो सीखा हुआ है, उसको भूल जाने का अभ्यास करना होगा यानी यह नजरिया रखना है कि हमें कुछ नहीं आता और हम सीखने को तैयार हैं। ‘सीखा हुआ भूल जाओ, नया सीखो, अपनाओ, उसे भी भूल जाओ और फिर से सीखो।’

गैरजरूरी सूचना से दूर रहें
जितने भी श्रेष्ठ लोग हैं, उन्हें पूरी दुनिया की जानकारी रखने की जरूरत नहीं है। इसलिए आप हर चीज की जानकारी या उसमें मास्टर बनने की कोशिश ना करें। आपके कार्य या कॅरियर से जुड़ी हुई सूचना ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

शुरू किया है, उसे खत्म करें
हम रोज नई चीजें शुरू करते हैं और अगले दिन उनके प्रति उत्साह खत्म हो जाता है। हमने कितने काम शुरू किए, यह मायने नहीं रखता। महत्वपूर्ण तो यह है कि आप कितने काम ठीक से समाप्त करते हैं।

Home / Education News / Management Mantra / आज ही आजमाएं ये टिप्स, हर हाल में मिलेगी कामयाबी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.