scriptकंटेंट लोकलाइजेशन है नया फील्ड, ऐसे बनाएं शानदार कॅरियर | How to make career in content localization tips in hindi | Patrika News

कंटेंट लोकलाइजेशन है नया फील्ड, ऐसे बनाएं शानदार कॅरियर

locationजयपुरPublished: Mar 15, 2020 02:13:47 pm

ऐसे युवा जो अंग्रेजी के साथ-साथ किसी देशी या विदेशी जैसी अन्य भाषा पर पकड़ बनाए हुए हैं, उनके पास दूसरे देशों में जाकर नौकरी करने के अनेक अवसर हैं।

Career in content localization, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

Career in content localization, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

ऐसे युवा जो अंग्रेजी के साथ-साथ किसी देशी या विदेशी जैसी अन्य भाषा पर पकड़ बनाए हुए हैं, उनके पास दूसरे देशों में जाकर नौकरी करने के अनेक अवसर हैं। विदेशी बाजारों से संपर्क स्थापित कर यहां पर खुद को स्थापित करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों से स्थानीय भाषा में कंटेंट उपलब्ध करने का प्रसार हो रहा है। इसे लोकलाइजेशन कहते हैं जिसके तहत आप विदेश या अन्य देश में जाकर अनुवादक, प्रूफ रीडर और रिव्यूवर के पद पर नौकरी कर सकते हैं।

लोकलाइजेशन के क्षेत्र में कॅरियर बनाने वाले के पास कम से कम दो भाषाओं (सोर्स लैंग्वेज और टार्गेट लैंग्वेज) पर कमांड होना जरूरी है। सोर्स लैंग्वेज में जहां आपको ट्रांसलेशन करना होता है और टार्गेट लैंग्वेज का मतलब वह भाषा है जिसमें आप अनुवाद करते हैं। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए इन बिंदुओं पर ध्यान दें-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो