27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NASA, ISRO में जॉब चाहिए तो बनाएं स्पेस साइंस में कॅरियर

अगर आप समझना चाहते हैं कि दुनिया कैसे बनी, अंतरिक्ष का छोर क्या है, जीवन की शुरुआत कैसे हुई तो आपको स्पेस साइंस पढऩी चाहिए। इस फील्ड में आप शानदार कॅरियर बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Jul 03, 2020

Career in space, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, MA, BA, Rajasthan University, management mantra, motivational story in hindi

Career in space, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, MA, BA, Rajasthan University, management mantra, motivational story in hindi

महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिन्स ने कहा था कि यदि मानवता को जीवित रखना है तो हमें अंतरिक्ष में मानव बस्तियां बसाने की ओर ध्यान देना चाहिए। यदि परमाणु युद्ध अथवा अन्य किसी प्राकृतिक घटना या अन्य किसी कारण से पृथ्वी पर जीवन समाप्त भी हो जाता है तो सुदूर अंतरिक्ष में बसे ग्रहों के माध्यम से मानव जाति अपने आप को बचा सकती है। वर्तमान में अंतरिक्ष विज्ञान के बढ़ते महत्व को देखते हुए बहुत से युवा इसी क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं।

इच्छाशक्ति और योग्यता
अगर आप अंतरिक्ष में रुचि रखते हैं, तो अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनने की प्लानिंग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो यही जरूरी है कि आपके पास अंतरिक्ष को समझने की इच्छाशक्ति हो और सही शैक्षणिक योग्यता भी हो यानी आपके पास केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित या इंजीनियरिंग में मास्टर्स (एमएससी/ एमटेक या समकक्ष) की डिग्री हो। विज्ञान की हायर स्टडी से इस फील्ड में सफलता मिल सकती है।

ऐसे करें शुरुआत
अगर आप स्पेस विज्ञान में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 10वीं के बाद से ही तैयारियां आरंभ कर देनी चाहिए। दसवीं के बाद आपको विज्ञान तथा गणित को अपने मुख्य विषयों के रूप में चुनना चाहिए। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद आप किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज या आइआइटीज में एडमिशन लें। वहां आप फिजिक्स, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर साइंस, रोबोटिक्स जैसे विषयों को चुन कर आगे बढ़ सकते हैं।

स्कॉलरशिप भी मिलती है
आप एकेडमिक क्वालीफिकेशन तथा परफॉर्मेंस के आधार पर विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए स्कॉलरशिप भी ले सकते हैं। आप हार्वर्ड, कोलम्बिया या एमआइटी जैसे दुनिया के टॉप इंस्टीट्यूशन्स में प्रवेश लेकर आगे की राह खोज सकते हैं।

इसरो, नासा में मिलेगी जॉब
अगर आप भारत में जॉब करना चाहते हैं तो इसरो तथा डीआरडीओ सर्वश्रेष्ठ हैं। यदि देश से बाहर जाने की इच्छा है तो आप नासा, यूरोपियन स्पेस एजेंसी सहित कई अन्य देशों की सरकारी एजेंसियों तथा प्राइवेट कम्पनियां ज्वॉइन कर सकते हैं।

किस ब्रांच का क्या है महत्व
वास्तव में स्पेस विज्ञान इतना जटिल विषय है कि यहां किसी एक विषय में मास्टर होना तब तक बेकार है, जब तक आप अन्य विषयों की भी जानकारी नहीं रखते हैं। एक बॉयोलॉजिस्ट भी स्पेस साइंस में उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि एक अंतरिक्षयात्री। एक जैव विज्ञानी ही यह बता सकता है कि किसी दूसरे ग्रह पर जीवन संभव है या नहीं अथवा वह मानव जाति के लिए कितना अनुकूल रहेगा। इसी प्रकार फिजिक्स, कैमिस्ट्री तथा गणित से जुड़े सभी विषयों का भी बड़ा महत्व है।

अच्छे इंस्टीट्यूट से करें पढ़ाई
इस क्षेत्र में जाने के लिए बीटेक करने के बाद मास्टर्स भी करें। भारत में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंटामेंटल रिसर्च, इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स, रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस आदि सेंटर स्पेस साइंस के क्षेत्र में काम करते हैं।