scriptअपनी हॉबी को बनाए कॅरियर, फटाफट कमा लेंगे ढेर सारा पैसा | How to make career using hobby to earn unlimited money | Patrika News

अपनी हॉबी को बनाए कॅरियर, फटाफट कमा लेंगे ढेर सारा पैसा

locationजयपुरPublished: Feb 23, 2020 06:13:34 pm

अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी हॉबी को असेट बना लेना चाहिए। जानते हैं कि इसके लिए क्या किया जाए-

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

अगर आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपनी हॉबी को असेट बना लेना चाहिए। जानते हैं कि इसके लिए क्या किया जाए-

फिटनेस
अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो एक फिटनेस हैबिट बनाएं। ऐसी चीज खोजें, जिसे आप पसंद करते हों और वह आपको फिट रखती हो। यह टीम स्पोट्र्स, रनिंग या साइकिलिंग हो सकती है। अगर आपको कुछ भी एक्साइट न लगे तो आप कॉल के दौरान पैदल चलें या घर के आस-पास के रास्ते पैदल ही तय करें। यदि आदतों से फिट रहते हैं तो कम बीमार पड़ेंगे और कॅरियर को एन्जॉय करेंगे।

स्किल
कुछ ऐसा सीखना शुरू करें जो आकर्षित करता हो और बदले में कुछ पैसा भी मिले। हो सकता है कि आपका दिन का जॉब सेल्स का हो, पर आप साथ में जैपनीज भाषा भी सीख सकते हैं। हर मार्केटेबल स्किल एक असेट है, फिर चाहे यह आपके मौजूद रोल से जुड़ी न हो। स्किल्स की मदद से आप एक यूनीक टैलेंट बन जाते हैं, जो समय गुजरने पर रिटर्न देती है। इसलिए कुछ न कुछ सीखते रहें।

क्रिएटिविटी
हर सप्ताह कुछ घंटे क्रिएटिव हॉबी के लिए खर्च करें। क्या आपको लिखना या स्केचिंग पसंद है या आप कोई ऐसी एक्टिविटी करते हैं जो मौजूदा काम में नए आइडिया लेकर आती है। आपकी पार्ट टाइम हॉबी आपको शार्प बनाती है। इससे आपकी आय भी बढ़ती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो