scriptशांत दिमाग के साथ बनाएं भविष्य की प्लानिंग, जल्दी बनेंगे करोड़पति | how to make future planning to become millionaire | Patrika News

शांत दिमाग के साथ बनाएं भविष्य की प्लानिंग, जल्दी बनेंगे करोड़पति

locationजयपुरPublished: Mar 22, 2020 12:51:11 pm

अगर आप अपने कॅरियर के अगले चरण को लेकर असमंजस में हैं तो आपको इसके बारे में एक नया नजरिया तैयार करना होगा। जानते हैं इसके बारे में-

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

क्या आप अपनी नौकरी छोडऩे की योजना बना रहे हैं, पर आपके पास अगले कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है? या आप एक फ्रेशर भी हो सकते हैं, जिसे पता ही नहीं है कि कहां से शुरुआत करनी है। सबसे बड़ी समस्या आपके दिमाग की स्थिति है, जिसके पास न तो कोई पैशन है और न ही कोई कॅरियर की दीर्घावधि योजना। आपको अपनी मौजूदा स्थिति से नई दिशा नहीं मिलेगी। आपको नए विचारों, अनुभवों और नजरिये के साथ अपनी सोच को ऊर्जा प्रदान करनी होगी। इससे आपका फोकस करने का तरीका बदलेगा। जानते हैं इसका खास तरीका-

समय सीमा को हटा दें
बेहतरीन कॅरियर तलाशने की समय सीमा को हटा दें। अगर आप अपने जीवन के अगले बीस वर्षों की मैपिंग करना चाहते हैं तो इसका जवाब तुरंत मिलना मुश्किल है। जब आप समय सीमा हटा देते हैं तो आपका दिमाग शांत हो जाता है और उपयोगी समाधान खोज पाता है। अगर आपको आय की आवश्यकता है या आप चिंताओं से दूर रहना चाहते हैं तो आप किसी प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं या कोई अस्थायी नौकरी कर सकते हैं। जीवन को आसान बनाने के लिए आप काम से ब्रेक भी ले सकते हैं।

नए प्रोजेक्ट्स में करें निवेश
खुद पर फोकस करें। सीमाओं पर फोकस करने की कोशिश न करें जैसे कि मेरे पास शिक्षा नहीं है, पैसा नहीं है, संबंध नहीं हैं या निजी परिस्थिति रास्ते में आ रही हैं। ये सब अस्थाई चीजें हैं। अगर खुद को वर्तमान की चुनौतियों से जोडक़र देखेंगे तो बड़ी पिक्चर पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। पढऩे में, नए लोगों में और नए प्रोजेक्ट्स में निवेश करें। उन सभी उत्तेजक विकल्पों के बारे में विचार करें, जिन्हें पहले चुनौतीपूर्ण मान लिया था। भ्रमण का कार्यक्रम बनाएं, व्यापार शुरू करें। स्टार्टअप में इंटर्नशिप करें।

नौकरी के कंटेंट पर फोकस
यदि आप पहले भी नौकरी कर चुके हैं तो पता होगा कि नौकरी का कंटेंट कई बार जॉब टाइटल से अलग होता है। इसलिए नए कॅरियर विकल्पों के बारे में कई बार आप जैसा सोचते हैं, वैसा नहीं होता है। सेल्सपर्सन का अनुभव भी कई तरह का हो सकता है। यह इस पर निर्भर करता है कि आप टेलीफोन पर बेच रहे हैं, व्यक्तिगत बेच रहे हैं या कंपनी के प्रोडेक्ट को बेच रहे हैं। यदि नए नजरिये वाली भूमिका को निभाने में सहज अनुभव नहीं कर रहे हैं तो उन भूमिकाओं में सफल रहे लोगों से सलाह ले सकते हैं।

स्किल पर मास्टरी
ज्यादातर कॅरियर्स दक्षता संबंधी योग्यताओं पर आधारित हैं। एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट जानता है कि कोडिंग क्या होती है। वह हमेशा एडवांस टेक्नोलॉजी के टॉप पर रहने की कोशिश करता है। इसी तरह से एक उद्यमी सफलता प्राप्त करने के लिए अलग-अलग स्किल्स का चुनाव करता है। यदि आप एक लक्ष्य का चुनाव कर लेते हैं जो कुछ साल दूर है तो आप अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए कई रास्ते बना सकते हैं। एक बार एक रास्ता चुनने के बाद अपना फोकस मौजूदा क्षण से हटाएं और एक बार में एक स्किल पर मास्टरी हासिल करने की कोशिश करें।

बनाएं अपनी नई पहचान
तय करें कि आपके जीवन के अन्य क्षेत्र संतुलित हों। कोशिश करें कि आपके पास एक व्यक्ति के रूप में कई पहचान मौजूद हों। आप अपने जीवन में एक दोस्त हो सकते हैं, समाज को योगदान करने वाले व्यक्ति हो सकते हैं। अपनी मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए जीवन के अन्य क्षेत्रों में संतुलन बनाना चाहिए। दोस्तों, परिवार, सहकर्मियों के सपोर्ट सिस्टम के साथ आगे बढ़ें। उन्हें अपने प्रयासों में शामिल करें। इससे आपको जीवन के प्रति एक अलग नजरिया मिलेगा। आपको नए अवसर और नए संपर्क मिलेंगे, इससे बेहतर समाधान मिल सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो