scriptअपने आइडिया का बनाए शानदार माइंड मैप और करें शेयर तो कमा सकते हैं मोटा पैसा | How to make mind map to get crowdsource funds for business | Patrika News

अपने आइडिया का बनाए शानदार माइंड मैप और करें शेयर तो कमा सकते हैं मोटा पैसा

Published: Aug 23, 2018 12:16:43 pm

यदि आपको स्ट्रक्चर राइटिंग पसंद है, स्टोरीबोर्ड बनाना चाहते हैं या अपने प्रोजेक्ट्स को अच्छी शैप देना चाहते हैं तो आप इन टिप्स को यूज कर सकते हैं-

mind map, imagination, business idea, business tips in hindi, management mantra, online tool

mind map, imagination, business idea, business tips in hindi, management mantra, online tool

अगर आप कोई नया बिजनेस या प्रोजेक्ट स्टार्ट करना चाहते हैं और उसके लिए क्राउडसोर्स फंडिंग के जरिए पैसा जुटाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप माइंड मैप बनाना सीखें। माइंड मैप ऐसे डायग्राम होते हैं जो इन्फॉर्मेशन को विजुअली ऑर्गेनाइज करते हैं। इसमें बीच में एक लाइन लिखी जाती है और उसके बाद उससे जुड़ी बातें या चित्र उसके साथ जुड़ते जाते हैं और इस तरह से आपका कोई विचार आकर्षक रूप में सबके सामने होता है।
इसके जरिए आप किसी को भी बड़ी आसानी से कुछ भी समझा सकते हैं। यदि आप अपनी पसंद का माइंड मैप बनाकर उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो यहां दी गई वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं-
माइंडमैप
यदि आपको स्ट्रक्चर राइटिंग पसंद है, स्टोरीबोर्ड बनाना चाहते हैं या अपने प्रोजेक्ट्स को अच्छी शैप देना चाहते हैं तो इस वेबसाइट का उपयोग करें। यहां आप अपनी पसंद का माइंड मैप आसानी से बनाकर उसे क्लाउड में सेव कर सकते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट को यहां देखें-
https://goo.gl/fHrgXR
बबल *****
अपने आइडिया और कॉन्सेप्ट का विजुअल रिप्रजेंटेशन तैयार करने के लिए आप इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। यहां आपको सबकुछ वेब बेस्ड मिलता है यानी आपको कुछ भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं। तैयार होने वाला माइंड मैप एक पिक्चर की तरह होता है और आप इसे किसी प्रजेंटेशन में भी लगा सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं। लिंक है-
Uhttps://goo.gl/cQMfNK
केनवा
आपका आइडिया कितना भी कॉम्पलेक्स क्यों न हो, चंद ही मिनट में आप उसे माइंड मैप की शक्ल दे सकते हैं। इसके लिए केनवा के माइंड मैप टूल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है-
Uhttps://goo.gl/EZT4aq
कॉगल
यदि कॉलोब्रेटिव माइंड मैप बनाना चाहते हैं तो कॉगल की मदद भी ले सकते हैं-
Uhttps://goo.gl/zFXECr

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो