scriptएंड्रॉयड गैलेरी से यूं हटाइए प्राइवेट फोटोज | How to remove private photos from android gallery | Patrika News

एंड्रॉयड गैलेरी से यूं हटाइए प्राइवेट फोटोज

locationजयपुरPublished: Jun 22, 2020 02:13:36 pm

जब आप टीममेट्स के सामने अपना एंड्रॉयड फोन खोलते हैं और किसी इमेज के लिए पिक्चर गैलेरी में जाते हैं तो वहां आपके परिजनों के प्राइवेट फोटो भी सामने आते हैं। जाहिर है कि आप नहीं चाहते कि वे फोटो उनके सामने वहां दिखाई दें।

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, gadget news, apps

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, gadget news, apps

जब आप टीममेट्स के सामने अपना एंड्रॉयड फोन खोलते हैं और किसी इमेज के लिए पिक्चर गैलेरी में जाते हैं तो वहां आपके परिजनों के प्राइवेट फोटो भी सामने आते हैं। जाहिर है कि आप नहीं चाहते कि वे फोटो उनके सामने वहां दिखाई दें। ऐसे में आप कुछ ऐप्स का इस्तेमाल कर अपने प्राइवेट फोटोज को एंड्रॉयड की पिक्चर गैलेरी से हाइड कर सकते हैं-

वॉल्टी
इस एंड्रॉयड ऐप से किसी भी फोल्डर को हाइड कर सकते हैं। उसके बाद जब भी आप किसी दूसरे ऐप में कोई इमेज या वीडियो देखें, तो उसे वॉल्टी फोल्डर के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके बाद इमेज या फोल्डर पिक्चर गैलेरी में नहीं दिखेगा। ऐप इंस्टॉल करें-
http://bit.ly/techguru39

कीप सेफ वॉल्ट
यह ऐप फोटो और वीडियो को प्राइवेट करने का ऑप्शन देता है। इस ऐप को 5 करोड़ से अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है और इसे पिन प्रोटेक्शन, फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन और मिलिट्री ग्रेड एन्क्रिप्शन से एलबम को सिक्योर कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर लिंक है-
http://bit.ly/techguru40

हाइड समथिंग
यह ऐप आपको किसी भी थर्ड पार्टी ऐप पर मौजूद फोटो या वीडियो को हाइड करने की सुविधा देता है। आप बस इस ऐप के फोल्डर में वह फोटो या वीडियो शेयर कर दीजिए। लिंक है-
http://bit.ly/techguru41

लॉक मायपिक्स
यह ऐप फोटोज या वीडियो को एन्क्रिप्ट करता है और उसके बाद पासवर्ड के उपयोग के बिना इन्हें कोई नहीं देख सकता। ऐप का लिंक है-
http://bit.ly/techguru42

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो