scriptबिजनेस का नाम सलेक्ट करते वक्त न करें ये गलतियां | How to select business name to get success in life | Patrika News

बिजनेस का नाम सलेक्ट करते वक्त न करें ये गलतियां

locationजयपुरPublished: Feb 16, 2020 07:17:41 pm

किसी भी बिजनेस का नाम उसके लिए नींव के पत्थर की तरह कार्य करता है। यदि नींव सही नहीं होगी तो बिजनेस भी अधिक दिनों तक खड़ा नहीं रह सकता है।

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi,

किसी भी बिजनेस का नाम उसके लिए नींव के पत्थर की तरह कार्य करता है। यदि नींव सही नहीं होगी तो बिजनेस भी अधिक दिनों तक खड़ा नहीं रह सकता है। इसलिए नाम का सलेक्शन करते समय किसी भी एंटरप्रेन्योर को सजग रहने की जरूरत है। इंडिया में अधिकतर लोग बिजनेस के लिए नाम सलेक्ट करते समय परंपराओं का भी ध्यान रखते हैं लेकिन परंपराओं के साथ एंटरप्रेन्योर को ग्लोबल वल्र्ड की चुनौती और एक बिग आइडिया के बारे में भी समझने की जरूरत है। बिजनेस का नाम रखते समय आपको किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है, आइए जानें-

अकेले, जल्दबाजी में निर्णय न लें
ब्रांड नाम बिजनेस के लिए अहम साबित हो सकता है। इसलिए इसका सलेक्शन अकेले ना करें। बिजनेस के नाम के लिए परिवार और दोस्तों की मदद लें। जल्दबाजी में निर्णय लेने से पहले सभी के सुझाए नाम पर अच्छे से विचार करें। नाम सुझाने वाले सभी फैमली मेम्बर्स व दोस्तों से कहें कि उन्होंने जो नाम सुझाए हैं वे उनके कारण भी बताएं ताकि उस नाम को सलेक्ट करने में उन्हें आसानी रहें।

साधारण नाम रखना भी हो सकता है गलत
अधिकतर मौकों पर लोग बिजनेस के नाम को लेकर लापरवाही व्यक्त करते हैं। किसी भी साधारण नाम को अपना लेते हैं। वे इस बात पर विचार नहीं करते कि नाम ही उन्हें बिजनेस वल्र्ड की भीड़ में एक अलग स्थान दिलाने में मददगार साबित होता है। कई बार नाम यूनिक होने के कारण भी पहचाने जाते है इसका उदाहरण है याहू। वहीं नाम यदि अति साधारण या लंबा होगा तो आपको डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

टेक्नोलॉजी को भूलने की गलती ना करें
मॉर्डन ऐरा में बिजनेस की सफलता टेक्नोलॉजी पर काफी निर्भर करती है। इसलिए ब्रांड का नाम सलेक्ट करने में उसे हमेशा याद रखें जो नाम सलेक्ट कर रहे हैं उसकी उपलब्धता डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रहेगी या नहीं, यह विशेष बात है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वह नाम उपलब्ध नहीं है तो आपको कई बदलाव करने पड़ेंगे। नाम के सलेक्शन के प्रोसेस में डिजिटल एंगल को भी प्राथमिकता दें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो