मैनेजमेंट मंत्र

विंडोज स्क्रीन को स्प्लिट करने का आसान तरीका

यदि आप पीसी या लैपटॉप पर विंडोज 7, 8 या 10 का इस्तेमाल करते हैं और एक साथ दो एक्सप्लोरर या दूसरे प्रोग्राम ओपन कर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए स्क्रीन को बराबर हिस्सों में स्प्लिट करना भी संभव है।

Apr 21, 2020 / 04:20 pm

सुनील शर्मा

education

यदि आप पीसी या लैपटॉप पर विंडोज 7, 8 या 10 का इस्तेमाल करते हैं और एक साथ दो एक्सप्लोरर या दूसरे प्रोग्राम ओपन कर काम करना चाहते हैं तो इसके लिए स्क्रीन को बराबर हिस्सों में स्प्लिट करना भी संभव है। इस तरह आप चाहें तो दो डॉक्यूमेंट्स में एक साथ काम करते हुए उनमें कट-पेस्ट भी कर सकते हैं।

मैनुअल तरीका
यदि इस काम के लिए आप किसी बाहरी सॉफ्टवेयर की मदद नहीं लेना चाहते तो आप सबसे पहले एक विंडो ओपन कीजिए, इसे मिनिमाइज कीजिए और एक साइड ले जाइए। इसके सिरों पर कर्सर लाकर आप इसका आकार बदल सकते हैं। इसके बाद दूसरी विंडो को मिनिमाइज कर दूसरी ओर ले जाया जा सकता है। इस तरह आप दो स्क्रीन पर एक साथ काम कर सकते हैं। विंडोज 10 में इसके लिए आपको एरोस्नैप ऑप्शन मिलता है।

एक्वास्नैप
नीचे दिए गए लिंक से आप इस फ्री सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके बाद जब आप अपनी विंडोज को अलग अलग दिशा में खिसकाएंगे, तो वे स्वत: ही रिसाइज होकर स्क्रीन पर सैट हो जाएंगी। इस सॉफ्टवेयर को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं-
http://bit.ly/techguru102

विंडोग्रिड
यह विंडोज मैनेजमेंट के लिए डायनमिक ग्रिड प्रोग्राम है। आप माउस के राइट क्लिक बटन का उपयोग कर विंडोज को आसानी से मूव कर उन्हें ग्रिड के रूप में जमा सकते हैं। आप इसके ग्रिड ओवरले को आसानी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं। आप चाहें तो इसकी थीम को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। इस प्रोग्राम को आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं-
http://bit.ly/techguru103

Home / Education News / Management Mantra / विंडोज स्क्रीन को स्प्लिट करने का आसान तरीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.