scriptटेलीमेडिसिन है उपयोगी, इन बातों का रखें ध्यान | how to use telemedicine and online medical counselling services | Patrika News

टेलीमेडिसिन है उपयोगी, इन बातों का रखें ध्यान

locationजयपुरPublished: May 20, 2020 09:13:25 am

लॉकडाउन के दौरान अब पंजीकृत डॉक्टर्स मरीजों को ऑनलाइन सेवाएं दे रहे हैं। यह काफी उपयोगी है लेकिन ऑनलाइन सलाह लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, telemedicine

startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, telemedicine

लॉकडाउन के दौरान अब पंजीकृत डॉक्टर्स मरीजों को ऑनलाइन सेवाएं दे रहे हैं। यह काफी उपयोगी है लेकिन ऑनलाइन सलाह लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

रजिस्टर्ड ऐप-साइट पर जाएं
यदि आप जान पहचान के या फैमिली डॉक्टर को दिखा नहीं पा रहे हैं तो टेलीमेडिसिन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। आप पंजीकृत वेबसाइट या ऐप की भी मदद ले सकते हैं। जब आप संपर्क करें तो डॉक्टर की योग्यता, अनुभव व अन्य सामान्य जानकारियां अच्छे से पढ़ लें।

प्रक्रिया को समझना जरूरी
टेलीमेडिसिन के उपयोग से जुड़ी प्रक्रिया व जिस भी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे जुड़े नियम-शर्तें समझ लें। टैक्स्ट कंसल्टेशन में डॉक्टर लिखकर परामर्श देते हैं। फोनो में कॉल पर बात हो जाती है और वीडियो कॉलिंग में आप डॉक्टर को वीडियो बातचीत में अपनी समस्या बताते हैं। इसमें वे परामर्श-इलाज से जुड़ा पर्चा भी देते हैं। आपकी केस या फैमिली की मेडिकल हिस्ट्री, उम्र (नियमानुसार सवालकर्ता की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष जरूरी, किसी दवा से एलर्जी या गर्भवती हैं तो डॉक्टर को जरूर बताएं। कंसल्टेंसी फीस की ऑनलाइन रसीद लें।

टेक्स्ट, वीडियो के जरिए भी सलाह
कुछ ऐप या रजिस्टर्ड वेबसाइट टेक्स्ट व वीडियो कंसल्टेशन दोनों सुविधा देते हैं। टेक्स्ट में सवाल स्पष्ट लिखें, उसी डॉक्टर को भेजें जो आपकी समस्या से जुड़े हैं। यहां डॉक्टर से फोन नंबर भी मांग सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो