scriptकभी लोग उड़ाते थे मजाक, आज बन गई दूसरों की मददगार, जाने कहानी | Motivational story of Bellerina Aisha Aish Black swan dance project | Patrika News

कभी लोग उड़ाते थे मजाक, आज बन गई दूसरों की मददगार, जाने कहानी

locationजयपुरPublished: Mar 26, 2019 12:45:59 pm

वे बच्चों से कहती हैं कि जिंदगी में बहुत से मौकों पर ‘नहीं’ सुनना पड़ेगा लेकिन निराश होने की बजाय दोगुनी ताकत से अपने सपनों को पूरा करने पर ध्यान देना। एक दिन यही लोग आपके लिए खड़े होकर तालियां बजाएंगे।

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,trivago,kiran majumdar,kiran majumdar shaw,

success mantra,Management Mantra,motivational story,career tips in hindi,inspirational story in hindi,motivational story in hindi,business tips in hindi,trivago,kiran majumdar,kiran majumdar shaw,

एक बैले डांसर के लिए शारीरिक मापदंड बहुत मायने रखते हैं। अक्सर सपनों को पूरा करने के लिए शारीरिक क्षमताओं से भी आगे निकलना पड़ता है। न्यूयॉर्क के रोचेस्टर की रहने वाली 41 वर्षीय आएशा ऐश इससे भली-भांति परिचित हैं। पेशेवर बैले डांसर के रूप में खुद को साबित करने में उन्हें अरसा लग गया। अमरीका में गिनी-चुनी अश्वेत बैले डांसर हैं। लोगों की नकारात्मक टिप्पणियों ने ऐश के इरादे को और मजबूत कर दिया। उन्होंने खुद को साबित करने का पक्का इरादा किया। हर बार ज्यादा मजबूती के साथ उठ खड़ी हुईं।

18 की उम्र में पूरा हुआ सपना
उम्र के 18वें पड़ाव पर न्यूयॉर्क सिटी बैले क्लब में एकल, मुख्य और लीड रोल के रूप में बैले परफॉर्म करने का अवसर मिला। 2011 में उन्होंने ‘स्वान डांस प्रोजेक्ट’ के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों को बैले का प्रशिक्षण देना शुरू किया। वे बच्चों से कहती हैं कि जिंदगी में बहुत से मौकों पर ‘नहीं’ सुनना पड़ेगा लेकिन निराश होने की बजाय दोगुनी ताकत से अपने सपनों को पूरा करने पर ध्यान देना। एक दिन यही लोग आपके लिए खड़े होकर तालियां बजाएंगे।

जज्बे को मिला सम्मान
2016 में ऐश को अफ्रीकन-अमरीकन पेशेवर बैले डांसर और स्वान ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत किए सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वे कहती हैं कि अगर आपने कोई सपना देखा है तो इसपर पूरी शिद्दत से भरोसा करो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो