scriptम्यूजिक के लिए छोड़ी पढ़ाई, ऐसे बनी बॉलीवुड की टॉप सिंगर | Motivational story of Neha Kakkad in hindi | Patrika News

म्यूजिक के लिए छोड़ी पढ़ाई, ऐसे बनी बॉलीवुड की टॉप सिंगर

locationजयपुरPublished: Feb 12, 2020 06:38:00 pm

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की गायकी में एक खास पहचान है। लेकिन नेहा का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा।

career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, neha kakkad

Career in Biology, career tips in hindi, career courses, education news in hindi, education, top university, startups, success mantra, start up, Management Mantra, motivational story, career tips in hindi, inspirational story in hindi, motivational story in hindi, business tips in hindi, neha kakkad

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की गायकी में एक खास पहचान है। लेकिन नेहा का यहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा। उनका जन्म 1988 में उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ। बाद में उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। उस समय उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी। उनकी फैमिली का म्यूजिक से ताल्लुक नहीं था। उनकी बहन सोनू कक्कड़ सबसे पहले म्यूजिक से जुड़ीं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली की न्यू होली पब्लिक स्कूल से पूरी की।

पढ़ाई के बजाय म्यूजिक पर दिया ध्यान
जब वह 11वीं कक्षा की स्टूडेंट थी, तब उन्होंने पढ़ाई की बजाय अपने म्यूजिक पैशन को तरजीह देते हुए सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल-2’ में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया। लेकिन वह जल्द ही एलिमिनेट हो गईं। इससे नेहा को बहुत दुख हुआ लेकिन निराश होने के बजाय वह अपनी गायकी पर काम करती रहीं। 2008 में उन्हें ‘जो जीता वो ही सुपर स्टार’ में हिस्सा लेने का चांस मिला।

यारियां के गाने से मिली प्रसिद्धी
वर्ष 2008 में उन्होंने मीत ब्रदर्स द्वारा कम्पोज्ड म्यूजिक एलबम ‘नेहा- द रॉक स्टार’ से म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री ली। इसके बाद उन्हें सिंगिंग के छोटे-मोटे चांस मिले। वर्ष 2011 में उन्हें फिल्म ‘कॉकटेल’ में ‘सैकंड हैंड जवानी’ गाने का मौका मिला। इस गाने ने लोगों का ध्यान खींचा। फिल्म ‘यारियां’ के गाने ‘आज ब्लू है पानी पानी’ और ‘गब्बर इज बैक’ के ‘आओ राजा’ से उन्होंने धूम मचा दी। इसके बाद उन्होंने ‘कर गई चुल्ल’, ‘काला चश्मा’, ‘मिले हो तुम’, ‘चीज बड़ी’, ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’, ‘गली गली में’, ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘छम्मा छम्मा’, ‘कोका कोला’, ‘ओ साकी साकी’, ‘एक तो कम है जिंदगानी’, ‘धीमे धीमे’ जैसे एक के बाद एक कई हिट गाने गाए और शोहरत की बुलंदियों को छुआ।

यही नहीं, इसके अलावा कई सिंगल और एलबम के सॉन्ग्स से भी अपने प्रशंसकों का दिल जीता। वह ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 2017’, ‘इंडियन आइडल सीजन 10, 11’ में जज भी रही हैं। आज नेहा अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के बूते पर एक कंटेस्टेंट से सिंगिंग सेंसेशन बन चुकी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो