scriptबिजनेस शुरु करने के लिए आपमें होनी चाहिए ये बात वरना होंगे जबरदस्त नाकामयाब | You must know these tips to be successful in business | Patrika News

बिजनेस शुरु करने के लिए आपमें होनी चाहिए ये बात वरना होंगे जबरदस्त नाकामयाब

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2018 09:31:55 am

सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आपको कुछ खास गुण सीखने जरूरी होते हैं। आप एक नॉन-एंटरप्रेन्योर होने के बाद भी यह गुण सीख सकते हैं और एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं।

Management Mantra,business tips in hindi,

management mantra, success secrets, motivational story in hindi, inspirational story in hindi, business tips in hindi, success mantra, startup, jobs in india, jobs, start up, business

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए जरूरी होता है कि पहले आप खुद एक सफल एंटरप्रेन्योर बनें। अगर आपको यह लगता है कि एंटरप्रेन्योरशिप के गुण अपने आप आते हैं तो आप गलत सोच रहे हैं। सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आपको कुछ खास गुण सीखने जरूरी होते हैं। आप एक नॉन-एंटरप्रेन्योर होने के बाद भी यह गुण सीख सकते हैं और एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी खासियत हैं जिन्हें खुद में अपनाकर आप एक सफल एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं और बिजनेस को सफलता के रास्ते पर आगे बढ़ाते हुए मंजिल पा सकते हैं –
बेहतर बनने पर जोर दें
सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप यह समझना छोड़ दें कि आप परफेक्ट हैं और आपको खुद को बेहतर बनाने की जरूरत नहीं है। जिस दिन आप यह सोचना छोड़ देंगे और खुद को बेहतर बनाने पर जोर देंगे, उस दिन से आप और आपका बिजनेस दोनों ही सफलता की ओर बढऩे लगेंगे।
अनिश्चितताओं से ना डरें
ऐसा संभव नहीं है कि आपके बिजनेस में चीजें हमेशा अच्छी ही रहें। आपके बिजनेस में मुश्किलें आएंगी लेकिन इनके डर से आप आगे बढऩा नहीं छोड़ सकते। याद रखें कि अगर आप अनिश्चितताओं से डरते रहेंगे और कुछ नया करने की कोशिश ही नहीं करेंगे तो बिजनेस में सफलता हासिल नहीं कर सकेंगे।
दिल खोलकर देना सीखें
एक एंटरप्रेन्योर के रूप में आपको दूसरों को देना भी सीखना होगा। याद रखें कि जब आप दूसरों को देते हैं, तब आप उनमें निवेश भी कर रहे होते हैं। जब आप दूसरों को दिल खोलकर देंगे, तभी आपके बिजनेस में भी दूसरे लोग निवेश करेंगे और आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा। इससे आप सफलता पा सकेंगे।
प्रैक्टिकल नॉलेज और अनुभव
इस इंडस्ट्री में जिस दूसरी अहम चीज की जरूरत होती है वह है प्रैक्टिकल नॉलेज और अनुभव। आप इस क्षेत्र में कितनी ही शिक्षा प्राप्त कर लें लेकिन जब तक आपको प्रैक्टिकल नॉलेज और अनुभव नहीं होगा तब तक आप यहां सफलता हासिल नहीं कर सकेंगे और ना आपको क्लाइंट्स मिल सकेंगे। इन दोनों के बिना आप आगे नहीं बढ़ सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो