जयपुरPublished: Sep 07, 2023 07:25:39 pm
Narendra Singh Solanki
हिमाचल के किसानों को इस सीजन भूस्खलन और भारी तबाही का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण पैदावार भी कम है और सेब की क्वालिटी भी बेहतर नहीं है।
हिमाचल के किसानों को इस सीजन भूस्खलन और भारी तबाही का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण पैदावार भी कम है और सेब की क्वालिटी भी बेहतर नहीं है। ऐसे में अदाणी एग्री फ्रेश लोकल मंडी के 75 से 85 रुपए प्रति पेटी सेब खरीद के एवज में 110 रुपए तक सेब खरीद रही है। अदाणी की इस पहल से सेब के दाम अच्छे मिलने के साथ-साथ किसानों को कम गुणवत्ता वाले सेबों को भी बेचने का मौका मिल रहा है। हालांकि, लोकल कुछ लोगों की ओर से अदाणी को लेकर कई तरह की भ्रामक अफवाहें फैलाई गई, लेकिन किसानों ने अदाणी का समर्थन किया। दरअसल, इस साल सेब किसानों को राहत देने के उद्देश्य से अदाणी ने दो बार सेब के दाम बढ़ाए हैं, साथ ही, स्टोरेज सेंटर्स को सर्वसुविधा युक्त तैयार किया है, ताकि दूर दराज से आने वाले किसानों को ठहरने में कोई असुविधा ना हो।