इंदौर सराफा बाजार में ग्राहकी का माहौल
इंदौरPublished: Dec 29, 2022 07:32:25 pm
इंदौर बाजार ..... 29-12-2022-आरटीजीएस में सोना कैडबरी 56000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 69000 रुपए किलो


इंदौर सराफा बाजार में ग्राहकी का माहौल
सराफा बाजार...
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भले ही दाम स्थिर रहे हो, लेकिन सराफा बाजार में अच्छी खरीदी रहने से सोना-चांदी की कीमतें तेज रही। एमसीएक्स पर भी भाव तेज रहे। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1813.10 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1807.30 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 24.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 23.90 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में सोना कैडबरी (99.50) 54000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 65200 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 56000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 69000 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
----------------------------
नया लहसुन 5100 से 5500 रुपए बिका
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में नए लहसुन की 10 बोरी आवक हुई, जो क्वालिट अनुसार 5100 से 5500 रुपए क्विंटल बिकी। आवक कम होने से लहसुन के दाम बढ़ गए है। नए आलू की आवक 9000 बोरी रही। चिप्स क्वालिटी का नया आलू 1300 से 1400 व राशन 1100 से 1200 रुपए क्विंटल बिका। नए प्याज की 35 हजार बोरी आवक हुई । प्याज नया 1300 से 1600, एवरेज 1000 से 1300, जूना 1100 से 1300, गोल्टा 800 से 1100, लहसुन ऊंटी सुपर 3500 से 3800, बोल्ड 2700 से 3000, एवरेज 1300 से 1800 रुपए क्विंटल बिका।
-----------------------