scriptGold and silver continue to decline | सोना-चांदी में गिरावट जारी | Patrika News

सोना-चांदी में गिरावट जारी

locationइंदौरPublished: Sep 06, 2023 07:11:03 pm

इंदौर बाजार .. 6-9-2023-आरटीजीएस में सोना कैडबरी 60720 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 73450 रुपए किलो

सोना-चांदी में गिरावट जारी
सोना-चांदी में गिरावट जारी
सोना-चांदी में गिरावट
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में आई मंदी से घरेलू स्तर पर सोना-चांदी में गिरावट का रुख बना रहा। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1928.80 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1921.00 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 23.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 23.17 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 60520 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 55620 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 73100 व टंच 73300 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 60720 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 73450 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 825 रुपए प्रति नग रहा।
--
1.30 लाख बोरी प्याज की आवक
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में बंपर आवक से प्याज के भाव में कमी आई। प्याज की 1.30 लाख बोरी, आलू की 9 हजार बोरी आवक हुई। आगरा तरफ से 8 गाड़ी आलू आया, जो 900 से 1000 रुपए क्विंटल बिका। प्याज सुपर बेस्ट 1800 से 2000, बेस्ट 1500 से 1800 व गोल्टी 1700 से 1900, लहसुन ऊंटी क्वालिटी 13000 से 14000, देशी लहसुन 12000 से 12500, एवरेज 10000 से 11000, बारिक 7000 से 9000, चिप्स क्वालिटी का आलू 1200 से 1400 व ज्योति 1000 से 1200 रुपए क्विंटल बिका।
------------
कपास्या खली में मंदी का रुख
इंदौर. वायदा कारोबार में आई गिरावट के साथ नए कपास की आवक बढऩे से कपास्या खली में मंदी का रुख रहा। त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य तेलों के घरेलू बाजार मूल्य में जोरदार उछाल आने की संभावना नहीं है क्योंकि एक तो इसका पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और दूसरे, विदेशों से विशाल मात्रा में आयात भी है। एफएमसीजी कंपनियों का कहना है कि निर्यातक देशों में पाम , तेल एवं सूरजमुखी तेल का भाव काफी हद तक स्थिर बना हुआ है जबकि भारत में इसके आयात पर न्यूनतम स्तर का सीमा शुल्क लागू है इसलिए आयातित खाद्य तेल ज्यादा महंगा नहीं बैठ रहा है। लेकिन प्रमुख उत्पादक एवं निर्यातक देशों में अल नीनो मौसम चक्र के प्रभाव के कारण सितम्बर 2023 से अप्रैल-मई 2024 के दौरान खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इंडोनेशिया, मलेशिया एवं थाईलैंड में इससे पाम तेल का उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1740 से 1760, मुंबई मूंगफली तेल 1730, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 910 से 915, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 865 से 870, मुंबई सोया रिफाइंड 915 से 920, मुंबई पाम तेल 840 से 845, इंदौर पाम 911, राजकोट तेलिया 2800, गुजरात लूज 1750, कपास्या तेल इंदौर 835 रुपए।
तिलहन : सरसों 6200 से 6300, रायड़ा 4900 से 5100, सोयाबीन 4800 से 4900 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 44000 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5150, विप्पी 5020, लक्ष्मी 4975, सांवरिया इटारसी 5075, खंडवा 5000, रूचि 4950, धानुका 5050, एमएस नीमच 4975, एमएस पचोर 4975 व एवी 5025 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 1850, देवास 1850, उज्जैन 1850, खंडवा 1825, बुरहानपुर 1825, अकोला 2750 रुपए।
-----------------
मूंग एवं मसूर के लिए स्टॉक घोषणा का आदेश शीघ्र
इंदौर. रोकथाम के तमाम उपायों एवं प्रयासों के बावजूद बढ़ती खाद्य महंगाई ने सरकार की नींद ***** कर दी है। दलहनों के संवर्ग में पहले तुवर एवं उड़द का भाव रॉकेट की रफ्तार से ऊपर चढ़ा जबकि अब चना, मूंग तथा मसूर की कीमतों में भी तेजी का सिलसिला आरंभ हो गया है।मसरकार तुवर एवं उड़द के लिए व्यापारियों, मिलर्स एवं आयातकों को स्टॉक की नियमित घोषणा करने का निर्देश पहले ही दे चुकी है जबकि अब मूंग तथा मसूर के लिए स्टॉक डिक्लेरेशन का आदेश शीघ्र ही जारी कर सकती है।
इसके साथ-साथ सरकार ने अपनी दो एजेंसियों- नैफेड तथा एनसीसीएफ के जरिए मूंग और चना दाल की बिक्री बढ़ाने का प्लान बनाया है। सरकारी चना दाल की बिक्री पहले से ही चल रही है। बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए सरकार जल्दी ही कुछ अन्य आवश्यक खाद्य उत्पादों की बिक्री सस्ते दाम पर आरंभ करने की घोषणा बना सकती है जिसमें प्याज को भी शामिल किए जाने की संभावना है।
केन्द्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने कहा है कि विदेशों से दलहन का आयात करने वालों को सभी दलहनों के स्टॉक की जानकारी देनी होगी। समझा जाता है कि सरकार के पास इस बात की सूचना है कि कुछ आयातक मसूर की जमाखोरी (होर्डिंग) कर रहे हैं और उसके स्टॉक को घरेलू बाजार में नहीं उतार रहे हैं।जानकार सूत्रों के अनुसार अब स्टॉकिस्टों को उपभोक्ता मामले विभाग के पोर्टल पर तुवर, उड़द एवं चना के साथ मसूर के स्टॉक का विवरण भी अपलोड करना आवश्यक होगा। सरकार की ओर से शीघ्र ही दलहन स्टॉक घोषणा आदेश के बारे में आवश्यक जानकारी दिए जाने की संभावना है। यदि कोई अज्ञात स्टॉक पाया जाता है, तो उसे जमाखोरी माना जाएगा और ईसी अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी।
प्रायवेट कारोबार में चना 6450 से 6500 रुपए तथा मूसर भी 6325 से 6350 रुपए क्विंटल में कारोबार हुआ।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया नया 6200, काबुली सूडान 8150, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6650, मसूर कनाड़ा 6600, तुवर लेमन नई 11550, तुवर मोजांबिक 9050, गजरी 9450 व उड़द एफएक्यू 8650 रुपए।
दलहन- चना 6450 से 6500, विशाल 6350 से 6400, डंकी 5700 से 6200, मसूर 6350, तुवर महाराष्ट्र 11300 से 11700, कर्नाटक 11600 से 11900, निमाड़ी 9500 से 11500, मूंग 9200 से 9400, मूंग बोल्ड 9400 से 9600, एवरेज 7500 से 8300, उड़द बेस्ट 9000 से 9500, मीडियम 6500 से 8500, हल्का उड़द 3000 से 5000 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 8400 से 8500, मीडियम 8600 से 8700, बोल्ड 8800 से 8900, मसूर दाल मीडियम 7850 से 7950, बोल्ड 8000 से 8150, तुवर दाल सवा नंबर 14100 से 14200, फूल 15000 से 15100, बेस्ट तुवर दाल 15400 से 16600, ब्रांडेड तुवर दाल 16900, मूंग दाल मीडियम 11000 से 11100, बोल्ड 11200 से 11300, मूंग मोगर 11700 से 11800, बोल्ड 11900 से 12000, उड़द दाल मीडियम 10600 से 10700, बोल्ड 10800 से 10900, उड़द मोगर 11300 से 11400, बोल्ड 11500 से 11600 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 16300, (42-44) 16000, (44-46) 15800, (58-60) 14800 रुपए।
===========
इंदौर चावल भाव
इंदौर. दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500 से 12500, तिबार 9550 से 10000 , दुबार 8500 से 9000, मिनी दुबार 7500 से 8000, बासमती सेला 7000 से 9500, मोगरा 4250 से 6500, दुबराज 4500 से 5000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, परमल 3200 से 3400, हंसा सेला 3400 से 3600, हंसा सफेद 2800 से 3000, पोहा 4550 से 4800 रुपए।
--------------
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.