script10 स्कूलों को मिली सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन | 10 schools got sanitary napkin vending machine | Patrika News

10 स्कूलों को मिली सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

locationमंडलाPublished: Nov 11, 2019 04:59:04 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

मंत्री ने कही व्यक्तिगत स्वच्छता को आंदोलन बनाने की बात

10 स्कूलों को मिली सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

10 स्कूलों को मिली सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

मंडला. सेनेटरी नेपकिन वेन्डिंग मशीन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है। लोगों में सामुदायिक स्वच्छता के प्रति जागरूकता आई है लेकिन व्यक्तिगत स्वच्छता की दिशा में बहुत कार्य किया जाना शेष है। व्यक्तिगत स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। भारत ज्योति विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा, संभाग आयुक्त राजेश बहुगुणा, नगर पालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, एमपी फाऊंडेशन के सचिव डॉ हरीश भल्ला, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजीत सैनी, सुकर्मा फाऊंडेशन की चेयरमैन माया विश्वकर्मा, फादर जेम्स डिसूजा, डॉ रश्मि वाजपेयी, संजय तिवारी, अजय खोत सहित विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक तथा छात्राएं उपस्थित रहीं। एनपी प्रजापति ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में स्वस्थ्य रहना आवश्यक है और स्वस्थ्य रहने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्राओं तथा महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में जागरूक करने के लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जाऐंगे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा ने कहा कि बालिकाओं के जीवन को सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सेनेटरी नेपकिन वेन्डिग मशीन का वितरण कर एक पहल की जा रही है जिसे प्रदेशव्यापी अभियान बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी अधिक से अधिक स्कूलों को मशीनें उपलब्ध कराई जाएगी। अगले चरण में नरसिंगपुर जिले के पूरे शासकीय स्कूलों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। उन्होंने जन सामान्य का आव्हान किया कि वे अपनी सम्पन्नता और सफलता को जनहित में शेयर करें।
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में सुकर्मा फाऊंडेशन की चेयरमैन माया विश्वकर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्य की चर्चा करते हुए कहा कि माहवारी के संबंध जागरूकता की कमी छात्राओं के शाला त्याग का एक प्रमुख कारण है। इसलिए इस संबंध में छात्राओं की काऊंसलिंग जरूरी है। इस अवसर पर भारत ज्योति विद्यालय, नाईस कॉलेज, कन्या स्कूल पड़ाव, एकलव्य आवासीय विद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंजनिया, कन्या शिक्षा परिसर, सेन्ट्रल स्कूल, हाईस्कूल पुरवा, मॉन्टफोर्ट स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामनगर को रामकृष्ण तन्खा फाऊंडेशन के सौजन्य से छात्राओं की सुविधा के लिए सेनेटरी नेपकिन वेन्डिग मशीन का वितरण किया गया। आभार प्रदर्शन भारत ज्योति विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर जॉनसी ने किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय द्वारा किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो