script1200 लीटर कैरोसिन जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार | 1200 liter kerosene seized, 2 accused arrested | Patrika News

1200 लीटर कैरोसिन जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

locationमंडलाPublished: Jan 06, 2020 12:46:19 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम बबैहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

1200 लीटर कैरोसिन जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

1200 लीटर कैरोसिन जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार

मंडला। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा अपराधों में तत्परता से कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला व अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में कार्यवाही के लिए टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार एवं एसडीओपी एव्ही सिंह के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने शनिवार को केरोसिन का अवैध भंडारण एवं क्रय विक्रय करने वाले गैंग के दो व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जायका ढाबा के बगल मे ग्राम बबैहा मे गोविंद भलावी के मकान के पीछे शासकीय वितरण प्रणाली केरोसिन का अवैध भण्डारण कर रखे हुये है जिसका उपयोग डीजल मे मिश्रण के लिये किया जाता है। जिस पर थाना कोतवाली के उनि राजेंद्र पवार के नेतृत्व मे सब इंस्पेक्टर संजय जयसवाल, विक्रांत झांझोट, कमलेश प्रजापति, मानसिहं, चालक शेरसिहं की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई तो आरोपी रिजवान खान पिता रमजान खान उम्र 35 साल निवासी राजीव कालोनी मंडला एवं गोविंद भलावी पिता ब्रजलाल भलावी निवासी ग्राम बबैहा बडे-बडे टैंकरो मे शासकीय वितरण प्रणाली केरोसिन का भंडार रखे मिले जिस पर मौके से कुल 1200 लीटर केरोसिन, पाईप, मोटर एवं अन्य सामग्री जप्त कर आरोपियो को धारा 285 भादवि 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। आरोपियो से पूछताछ की गयी तो पता चला कि आरोपी रिजवान लगभग एक साल से केरोसिन का अवैध कारोबार कर रहा है। जो कि गोविंद भलावी का मकान किराये पर अवैध धंधा करने के लेकर रखा था आरोपी ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि केरोसिन को ट्रक चालको को एवं अन्य व्यापारियो एवं लोगो को डीजल मे मिश्रण करने के लिये विक्रय करता था। एसडीओपी एव्ही सिंह ने बताया कि इतनी बडी मात्रा मे केरोसिन कहां से आया किसके द्वारा विक्रय किया गया चूँकि उक्त केरोसिन गरीब लोगो को वितरण के लिये आता है जिसके तार सप्लायर एवं टैंकर चालको से जुडे होने की प्रबल संभावना है एवं उक्त गिरोह द्वारा चोरी करने का भी संदेह प्रकट होता है। जिसके संबंध मे आरोपियों का पुलिस रिमांड ली जाकर पूछताछ की जा रही है। इतनी बडी मात्रा मे केरोसिन कैसे आया इसके तार कहां कहां जुडे है जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो