script13-14 एकड़ खेत में खड़ी फसल जलकर खाक | 13-14 acres of standing crop burning in the field | Patrika News

13-14 एकड़ खेत में खड़ी फसल जलकर खाक

locationमंडलाPublished: Apr 07, 2021 05:45:48 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

करिया गांव में लगी आग, से आधा दर्जन से अधिक किसानों को नुकसान

13-14 एकड़ खेत में खड़ी फसल जलकर खाक

13-14 एकड़ खेत में खड़ी फसल जलकर खाक

अंजनियां. बिछिया तहसील के अंतर्गत ग्राम करियागांव में मंगलवार की दोपहर आग ने 13-14 एकड़ में गेहूं की खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। धू-धू कर आग जलती गई और किसानों की मेहनत धूंआ बनकर उड़ता गया। आज्ञात कारणों से लगी आग में 9-10 किसानों की फसल को जल कर खाक हो गई। लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। आग लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए लेकिन सफलता नहीं मिली। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। मंडला से पहुंचे वाहन ने आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। प्रशानिक अमला मौके पर पहुंचकर किसानों की मदद करते नजर आया। जिसमें चौकी प्रभारी अंजनिया दुर्गा प्रसाद नगपुरे ओर चौकी स्टाफ मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में मदद करते रहे। राजस्व अमले से अंजनिया नायाब तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी, आरआई शैलेश गौर, हल्का पटवारी दयासागर ने पंचनामा प्रतिवेदन बना कर फसल नुकसानी का जायजा लिया है।
जिन किसानों की फसल जल कर बर्बाद हुई है उनमें अम्मावती पटेल कुल रकबा 1.70 एकड़, सुधीर पटेल 4.60 एकड़, होला राम करन भांवरे 20 पाइप ओर एक मोटर, दीपक साहू 20 पाइप, भुवन लाल 0.50 एकड़, रामगोपाल 0.50 एकड़, गुड्डा भांवरे 1.50 एकड़, मुन्ना साहू 1.50 एकड़, कोमल भावरे 2 एकड़ व अन्य किसान शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो