script133 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान | 133 youths donated blood donation | Patrika News
मंडला

133 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान

कलेक्टर ने भी दिया साथ

मंडलाDec 27, 2017 / 11:06 am

Mangal Singh Thakur

133 youths donated blood donation

133 youths donated blood donation

मंडला. संत निरंकारी चेरीटेरिबल फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को संत निरंकारी सत्संग भवन बिंझिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं संयोजक गोवर्धन दास इसरानी के मार्गदर्शन में हुआ। मीडिया प्रभारी मनोज वरदानी ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए रक्तदान किया। इस दौरान कुल 133 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी द्वारा समय-समय पर मिशन द्वारा किए गए कार्य पौध-रोधण, साफ-सफाई, स्वास्थ्य शिविर आदि की सराहना की।
बताया गया कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें, इसके लिए पिछले कई दिनों से टीम द्वारा स्कूल, कॉलेज एवं शहर के चौराहों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसका असर शिविर में देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी सहभागिता दी। रक्तदान के बाद एकत्रित ब्लड को जिला अस्पताल को डोनेट कर दिया गया। शिविर में एकत्रित कुल 133 यूनिट ब्लड को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को डोनेट किया गया। वहीं जिला अस्पताल द्वारा शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों के लिए जूस आदि की व्यवस्था की गई थी। वहीं रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को मौके पर ही प्रमाण देकर सम्मानित भी किया गया। अंत में संत निरंकारी चेरीटेरिबल फाउंडेशन द्वारा सभी रक्तदाताओं सहित इस आयोजन में सहयोग करने वालों के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया।
कलेक्टर ने भी किया रक्तदान
इस शिविर में कलेक्टर सूफिया फारूकी भी पहुंची। जिनका स्वागत संयोजक गोवर्धन दास इसरानी द्वारा पुष्पगुच्छों से किया गया। वहीं संबोधित करते कलेक्टर ने कहा कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीम के सदस्यों द्वारा जो लोगों में जागृति लाई गई वह सराहनीय है। प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय में रक्तदान जरूर करना चाहिए. संत निरंकारी मंडल ब्रांच नैनपुर द्वारा भी शिविर में भाग लेते हुए 27 यूनिट का रक्तदान किया गया। संयोजक गोवर्धन दास इसरानी द्वारा कलेक्टर को रक्तदान के लिए प्रशंसा पत्र सौंपा गया।

Home / Mandla / 133 युवक-युवतियों ने किया रक्तदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो