scriptहृदय रोग से पीड़ित बच्चों की ईको जांच के लिए 20 को लगेगा नि:शुल्क शिविर | 20 free camps will be organized for eco-checkup of children suffering | Patrika News
मंडला

हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की ईको जांच के लिए 20 को लगेगा नि:शुल्क शिविर

विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे जांच, जन्मजात बीमारी से पीड़ित बच्चों को मिलेगा नया जीवन

मंडलाMar 19, 2024 / 12:51 pm

Mangal Singh Thakur

हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की ईको जांच के लिए 20 को लगेगा नि:शुल्क शिविर

हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की ईको जांच के लिए 20 को लगेगा नि:शुल्क शिविर

मंडला. पीड़ित बच्चे निरोगी हो सके, इस उद्देश्य से आरबीएसके अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में दी जा रही है। बच्चे स्वस्थ होकर एक स्वस्थ्य समाज एवं उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके इसी उद्देश्य से आरबीएसके अंतर्गत 20 मार्च को जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र जिला चिकित्सालय मंडला में हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का ईको जांच परीक्षण किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 10.30 बजे से किया गया है। शिविर में आरबीएसके टीम ने चयनित बच्चों के अलावा जिनका पंजीयन नहीं हुआ है उन बच्चों का पंजीयन भी किया जाएगा। जिससे उन बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा बच्चों का जांच परीक्षण किया जाएगा।

शिविर के पहले बच्चों को कर रहे चिन्हित

बताया गया कि 20 मार्च को जिला चिकित्सालय स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र मंडला में सुबह 10.30 बजे से मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का नि:शुल्क जांच परीक्षण एसआरसीसी चिल्ड्रन नारायणा हेल्थ हॉस्पिटल मुम्बई द्वारा किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने ऐसे हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को शिविर में आकर लाभ लेने की अपील की है। शिविर में परीक्षण के बाद चिन्हित बच्चों को शल्य चिकित्सा के लिए नि:शुल्क भेजा जाएगा। शिविर के पहले आरबीएसके टीम द्वारा हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है।

जांच के बाद बच्चों की नि:शुल्क कराई जाएगी सर्जरी

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को योजना के तहत जांच परीक्षण कर सर्जरी कराई जाएगी। शिविर में हर वर्ग के पीड़ित बच्चों का जांच परीक्षण कर नि:शुल्क शल्य चिकित्सा के लिए चयनित किया जाएगा। जिनका नि:शुल्क उपचार चिन्हित चिकित्सालय में किया जाएगा।

मंडला. पीड़ित बच्चे निरोगी हो सके, इस उद्देश्य से आरबीएसके अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में दी जा रही है। बच्चे स्वस्थ होकर एक स्वस्थ्य समाज एवं उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सके इसी उद्देश्य से आरबीएसके अंतर्गत 20 मार्च को जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र जिला चिकित्सालय मंडला में हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का ईको जांच परीक्षण किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 10.30 बजे से किया गया है। शिविर में आरबीएसके टीम ने चयनित बच्चों के अलावा जिनका पंजीयन नहीं हुआ है उन बच्चों का पंजीयन भी किया जाएगा। जिससे उन बच्चों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा बच्चों का जांच परीक्षण किया जाएगा।

शिविर के पहले बच्चों को कर रहे चिन्हित

बताया गया कि 20 मार्च को जिला चिकित्सालय स्थित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र मंडला में सुबह 10.30 बजे से मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का नि:शुल्क जांच परीक्षण एसआरसीसी चिल्ड्रन नारायणा हेल्थ हॉस्पिटल मुम्बई द्वारा किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने ऐसे हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को शिविर में आकर लाभ लेने की अपील की है। शिविर में परीक्षण के बाद चिन्हित बच्चों को शल्य चिकित्सा के लिए नि:शुल्क भेजा जाएगा। शिविर के पहले आरबीएसके टीम द्वारा हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को चिन्हित किया जा रहा है।

जांच के बाद बच्चों की नि:शुल्क कराई जाएगी सर्जरी

मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को योजना के तहत जांच परीक्षण कर सर्जरी कराई जाएगी। शिविर में हर वर्ग के पीड़ित बच्चों का जांच परीक्षण कर नि:शुल्क शल्य चिकित्सा के लिए चयनित किया जाएगा। जिनका नि:शुल्क उपचार चिन्हित चिकित्सालय में किया जाएगा।

Home / Mandla / हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की ईको जांच के लिए 20 को लगेगा नि:शुल्क शिविर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो