script

राहत – २ में नैनपुर से 417 मरीज सर्जरी के लिए चिन्हित

locationमंडलाPublished: Oct 13, 2019 07:57:04 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

स्वास्थ्य शिविर में 1350 मरीजों की स्क्रीनिंग

राहत - २ में नैनपुर से 417 मरीज सर्जरी के लिए चिन्हित

राहत – २ में नैनपुर से 417 मरीज सर्जरी के लिए चिन्हित

मंडला। नवम्बर माह में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर को लेकर मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार 7 से 14 नवम्बर तक लगने वाले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर राहत-2 के लिए मरीजों की स्क्रीनिंग नैनपुर में की गई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनपुर 1350 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें से 417 मरीज सर्जरी के लिए चिन्हित किए गए। स्क्रीनिंग में स्त्री रोग के 140 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें से 38 मरीज सर्जरी के लिए चिन्हित किए गए। नेत्र रोग के 310 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें 133 सर्जरी के लिए चिन्हित किए गए। मेडिसन के 270 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें 38 सर्जरी के लिए चिन्हित किए गए। सामान्य सर्जरी के 101 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें 93 सर्जरी के लिए चिन्हित किए गए। शिशु रोग के 50 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें 38 सर्जरी के लिए चिन्हित किए गए। दंत रोग के 30 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें 5 सर्जरी के लिए चिन्हित किए गए। इसी प्रकार नाक, कान, गला रोग के 112 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें 68 सर्जरी के लिए चिन्हित किए गए। पंजीयन की प्रक्रिया जारी है।
विशेषज्ञ करेंगे उपचार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को घुघरी में स्क्रीनिंग शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में विषय विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों का चिन्हांकन किया जा रहा है। स्त्री रोग विशेषज्ञ, नाक-कान-गला विशेषज्ञ शिशु रोग विशेषज्ञ, दंतरोग, मेडिसन, त्वचारोग, सामान्य सर्जरी के विषय विशेषज्ञ शिविर में सेवाऐं दे रहे हैं। शिविर में चिन्हित किये गये मरीजों का इलाज एवं सर्जरी के विषय विशेषज्ञ शिविर में सेवाऐं दे रहे हैं। शिविर में चिन्हित किये गये मरीजों का इलाज एवं सर्जरी 7 से 14 नवम्बर राहत मेगा शिविर में प्रसिद्ध सर्जनों द्वारा सर्जरी की जाएगी। सर्जरी चिन्हित अस्पताल जिला चिकित्सालय मंडला, कटरा अस्पताल, योगीराज अस्पताल में सर्जन के माध्यम से ऑपरेशन किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो