script47 प्रतिशत परिवार को नहीं मिला राशन | 47 percent family did not get ration | Patrika News

47 प्रतिशत परिवार को नहीं मिला राशन

locationमंडलाPublished: Jan 25, 2022 01:08:06 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

143 दुकानो में जनवरी 302 दुकानो में फरवरी का नहीं पहुंचा गेहूं

47 प्रतिशत परिवार को नहीं मिला राशन

47 प्रतिशत परिवार को नहीं मिला राशन

मंडला. जनवरी माह के एक सप्ताह शेष बचे हैं लेकिन अब तक 47 प्रतिशत परिवारों को राशन नहीं मिल पाया है। पूरी अव्यवस्था वितरण प्रणाली प्रभावित होने से है। वितरण की जिम्मेदारी नगर आपूर्ति निगम की है। लेकिन समर्थन मूल्य पर खरदी गई धान के परिवहन में वाहन लगे रहने से उचित मूल्य दुकान तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है। व्यवस्था को पटरी पर लाने और गरीबों को गुणवत्तायुक्त राशन मुहैया कराने की जिम्मेदारी जिन्हे सौंपी गई है उन्हे मॉनीटरिंग से कोई सरोकार ही नहीं है। स्थिति यह है कि महीना पूरा होने को हैं और अभी तक जिले के आधे से अधिक परिवारों तक राशन नहीं पहुंच पाया है। जबकि इस बार जनवरी के साथ ही फ रवरी माह का भी राशन वितरित किया जाना है। जिसके लिए आवंटन भी जारी हो गया है। लेकिन दुकान तक राशन ही नहीं पहुंच पाया है।
अब तक जनवरी माह का ही राशन उचित मूल्य दुकानो तक नहीं पहुंचा है। जनवरी माह का 143 दुकान में नियमित वितरण वाला गेहूं, 117 दुकानमें चावल, 135 दुकानों में शक्कर, 147 दुकान में नमक नहीं पहुंचा है। वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अंत्योदय योजना के तहत मिलने वाला गेहूं 158 दुकानो में गेहूं, 141 दुकान में चावल नहीं पहुंचा है। इसी तरह फरवरी के लिए नियमित गेहूं 302, चावल 284, शक्कर 240, नमक 239 दुकानों में नहीं पहुंचा है। वहीं पीएमजीकेएवाय का गेहूं 267 में व 236 दुकानो में चावल नहीं पहुंचा है। जिसके कारण वितरण प्रभावित हो रहा है। अब तक 53 प्रतिशत परिवार को ही राशन वितरण किया जा चुका है।
2 लाख से अधिक परिवार
जिले के 2 लाख 32 हजार 956 परिवारों को नियमित के साथ ही पीएमजीके एवाय के तहत नि:शुल्क राशन वितरण किया जाना है। जिसके लिए दो माह का एलॉटमेंट जारी कर दिया गया है। प्रत्येक कार्डधारी को 8 किलो गेहूं व 12 किलो चावल दिया जाएगा। जिसके लिए जिले में दो माह का राशन आवंटित किया गया है। माह जनवरी एवं फरवरी 2022 के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जनवरी में गेहूं 23 लाख 8 हजार 564 क्विंटल, जनवरी चावल 31 लाख 60 हजार 11 क्विंटल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत गेहूं 18 लाख 83 हजार 844 क्विंटल तथा चावल 23 लाख 19 हजार 41 क्विंटल का आवंटन किया गया है।
फरवरी में गेहूं 23 लाख 8 हजार 564 क्विंटल, फरवरी चावल 31 लाख 60 हजार 11 क्विंटल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत गेहूं 19 लाख 84 हजार 420 क्विंटल तथा चावल 24 लाख 39 हजार 190 क्विंटल का आवंटन जारी किया गया है।
आधे परिवारों तक ही पहुंचा राशन
जिले की लगभग 526 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 2 लाख 8 हजार 129 परिवारों तक जनवरी और फ रवरी माह का एक साथ 20-20 किलो प्रति हितग्राही की दर से राशन वितरण किया जाना है। जिसमें से उचित मूल्य की दुकानों से अब तक महज 1 लाख 28 हजार 166 परिवारों तक ही राशन पहुंच पाया है। ऐसे में अभी भी लगभग 1 लाख 47 हजार 90 परिवारों को राशन का इंतजार है। हालांकि फरवरी माह में भी जनवरी और फरवरी के राशन का वितरण जारी रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो