जमा किए गए बिल का होगा समायोजन
मंडला
Published: March 28, 2022 02:34:27 pm
मंडला. अगले माह बिजली का बिल जब आपके हाथों में होगा तो हो सकता है कि यह बिल आपको चौका दे, इसलिए नहीं कि बिल की राशि अधिक है बल्कि इसलिए कि जो जितनी राशि का बिल आपको सामान्य रूप से हर महिने प्राप्त होता है उसमें जो राशि समायोजित होने से हर महिने आने वाले बढ़े बिल से कुछ राहत उपभोक्ताओं को इस बार मिल सकती है। ईई शरद बिसेन ने बताया कि मंडला जिले के 83 हजार उपभोक्ताओं के करीब 8 करोड़ के बिल माफ हो रहे हैं।
दरअसल शिवराज सरकार ने उन बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है, जिनके बिजली बिल कोरोना काल में बकाया थे, बिजली कंपनी द्वारा बाद में समायोजन योजना के तहत छूट देकर उन बिलों को जमा कराया गया था, लेकिन अब बिजली बिल माफ हो चुके हैं। अब तक देखा जाता रहा है कि सरकार द्वारा जो बिल माफ किया जाता है वह उन उपभोक्ताओं का होता था जो पिछले कई महिनों से बिल जमा नहीं कर पा रहे थे ऐसे में वे उपभोक्ता जो नियमित बिजली बिल जमा करते हैं वे अपने आपको ठगा सा महसूस करते थे जिसे देखते हुए इस बार ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने बिजली बिल जमा कर दिए थे, उस राशि का समायोजन अगले बिलों में कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक के बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं।
जब तक पैसा पूरा नहीं, तब तक होगा समायोजन
विभाग से मिली जानकारी अनुसार कोरोना काल में जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल अप्रैल 2020 से 31 अगस्त 2020 तक बकाया था, उन्हें वसूलने के लिए समाधान योजना चालू की थी, जिसके तहत 25 से 40 प्रतिशत की छूट देकर बिजली बिल भरवाए गए थे, चूंकि कोरोना काल में वैसे ही लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी, अब उन उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ हो गए हैं, ऐसे में जिन उपभोक्ताओं ने उस दौरान बिजली का बकाया बिल जमा किया है, उनकी उतनी ही राशि का समायोजन आने वाले बिलों में किया जाएगा, ऐसे में जब तक उपभोक्ता का पूरा पैसा वापस नहीं हो जाता है, तब तक बिलों में समायोजन किया जाएगा।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें