script9th students will take base line test before July 5 and feed the marks | 9वीं के विद्यार्थियों का 5 जुलाई के पहले बेस लाइन टेस्ट लेकर पोर्टल पर फीड करेंगे अंक | Patrika News

9वीं के विद्यार्थियों का 5 जुलाई के पहले बेस लाइन टेस्ट लेकर पोर्टल पर फीड करेंगे अंक

locationमंडलाPublished: Jun 28, 2023 09:44:28 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

जिले में ब्रिज कोर्स के संचालन के लिए सर्वप्रथम

9वीं के विद्यार्थियों का 5 जुलाई के पहले बेस लाइन टेस्ट लेकर पोर्टल पर फीड करेंगे अंक
9वीं के विद्यार्थियों का 5 जुलाई के पहले बेस लाइन टेस्ट लेकर पोर्टल पर फीड करेंगे अंक

मंडला. समग्र शिक्षा (सेकंडरी एजुकेशन) द्वारा कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों की दक्षता स्तर को सुधारे एवं कक्षा 9वीं के पाठ्यक्रम की विषय वस्तु को समझने के स्तर तक लाने के उद्देश्य से ब्रिजकोर्स की व्यवस्था की गई है। गतवर्ष के अनुभव एवं शिक्षकों के सुझावों के आधार पर ब्रिज कोर्स में कुछ संशोधन किए गए है। जिले में ब्रिज कोर्स के संचालन के लिए सर्वप्रथम 12 से 14 जुन तक क्रमश: हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित विषय के रिसोर्स पर्सन (विषय विशेषज्ञ) को राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। जिसके बाद जिले के विषयवार रिसोर्स पर्सन द्वारा 26 एवं 27 जून को जिला स्तर पर क्रमश गणित, हिन्दी एवं अंग्रजी का अध्यापन कराने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.