दिवंगत कर्मचारी की पत्नी को 30 लाख का दिया गया चेक
मंडलाPublished: Mar 19, 2023 07:22:15 pm
सडक़ हादसे में गई थी पुलिस कर्मी की जान


दिवंगत कर्मचारी की पत्नी को 30 लाख का दिया गया चेक
मंडला. थाना कोतवाली में तैनात रहे आरक्षक विवेक राज पांडे की 29 अक्टूबर 2022 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। पुलिस के अनुसार आरक्षक विवेक राज पांडे का सेलरी अकाउंट एसबीआई शाखा मंडला में था। जिसमें एसबीआई की पुलिस सेलरी पैकेज स्कीम अनुसार मात्र सैलरी अकाउण्ट होने पर बीमा के रूप में सहायता राशि प्रदान की जाती है। पुलिस अधीक्षक मंडला यशपाल सिंह राजपूत ने सहायता राशि पुलिस सेलरी पैकेज अंतर्गत दिलाए जाने के लिए प्रकरण तैयार कर एसबीआई ब्रांच से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई के लिए कहा।